बेकाबू-नागिन 6 में आएंगे ये दो बड़े धमाकेदार ट्विस्ट, सीरियल्स के प्रोमो को देखकर उड़े फैंस के होश

    सीरियल नागिन 6 और बेकाबू सीरियल में दो बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। इससे जुड़े प्रोमो को देखने के बाद फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक पा रहे हैं। 

    बेकाबू-नागिन 6 में आएंगे ये दो बड़े धमाकेदार ट्विस्ट, सीरियल्स के प्रोमो को देखकर उड़े फैंस के होश

    कलर्स चैनल पर आने वाले सीरियल्स नागिन 6 और बेकाबू में काफी सारा ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इन दोनों सीरियल्स की कहानी में जिस तरह के ट्विस्ट एंड टर्न नजर आने वाले हैं वो फैंस को इंप्रेस करने का काम बखूबी करने वाले हैं। सीरियल नागिन 6 के अंदर प्राथा का मुकाबला एक नए नाग के साथ होता हुआ दिखाई देगा। वहीं, बेकाबू सीरियल के अंदर लोग राणव का रोल निभाने वाले एक्टर शालिन भनोट अपने असली रूप में आते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों सीरियल्स में जो ट्विस्ट एंड टर्न आएंगे वो लोगों को फुल एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले हैं। 

    सीरियल नागिन 6 और बेकाबू के आने वाले एपिसोड में जो ट्विस्ट दिखाया जाएगा उसकी झलक एक ही प्रोमो में नजर आई है। पहले नागिन 6 की झलक दिखाई जाती है, जिसमें प्राथा दूसरे नाग से लड़ती हुई नजर आती है। वो अपनी पूरी ताकत के साथ उसे हराने की कोशिश करती है। वहीं, बेकाबू के एपिसोड की जो झलक दिखाई जाती है उसमें राणव का रोल निभा रहे शालीन भनोट को अपने असली अवतार में आता देख ईशा चौंक जाएगी। राणव को राक्षस का अवतार धारण करता देख ईशा की आंखें खुली की खुली रह जाएगी। आप भी यहां देखिए बेकाबू और नागिन 6 से जुड़ा प्रोमो।

    दोनों सीरियल्स के प्रोमो की झलक देखकर फैंस अपनी एक्साइटमेंट नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बेकाबू सीरियल काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा-ईशा को अपने एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी पर थोड़ा ध्यान काम करना चाहिए। क्योंकि उनके अपोटिव शालिन भनोट काफी दमदार एक्टर हैं। वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- कल का एपिसोड काफी अच्छा था शालिन भनोट की एक्टिंग ने दिल जीत लिया। वैसे एक चीज तो फैंस के कमेंट्स से ये पता लग रहा है कि उन्हें नागिन 6 से ज्यादा बेकाबू सीरियल अच्छा लग रहा है।

    Tags