TMKOC: असित मोदी से पंगा लेकर दिवालिया होने की कागार पर जेनिफर मिस्त्री, बैंक में बचे बस इतने रुपए

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद जेनिफर मिस्त्री की बकाया है साढ़े तीन महीने के पेमेंट, अकाउंट में बचे सिर्फ इतने हजार रुपये

    TMKOC: असित मोदी से पंगा लेकर दिवालिया होने की कागार पर जेनिफर मिस्त्री, बैंक में बचे बस इतने रुपए

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो अपने एक्टर्स की वजह से पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में जेनिफर मिस्त्री ने शो के प्रोड्यूसर और मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है और तब से एक्ट्रेस का कहना है कि वो मानसिक प्रताड़ना झेल रही हैं। उन्होंने हमारी सहयोगी वेब साइट हिंदुस्तान टाइम्स से बात की और अपना हाल बयां किया है। उनका कहना है कि उन्हें मेकर्स की तरह से साढ़े तीन महीने की पेमेंट नहीं मिली है। उन्होंने मार्च में शो छोड़ दिया था। उनके पर उनके मायके की जिम्मेदारियां भी हैं। उन्होंने कहा कि अब उनके अकाउंट में सिर्फ 80 हजार रुपये पड़े हैं।

    जेनिफर को इस बात का भी बुरा लग रहा है कि उनका लेडी को-स्टार्स ने भी साथ नहीं दिया है। हालांकि उनको किसी का तो सपोर्ट मिला है जिसकी वजह से वो खुलकर इस तरह से बोल पाई हैं लेकिन वो किसी का नाम नहीं लेना चाहती हैं। जेनिफर ने कहा, ''मैंने भी इतने समय तक इस बात को दबाने की कोशिश की। किसी को नहीं कहा। पब्लिक मैं अगर आई हूं तो किसी के कहने पर आई हूं। मुझे किसी ने पुश किया है। मेरा साथ दिया है, पर मैं उस इंसान का नाम नहीं ले सकती।''

    जेनिफर ने आगे कहा, ''मैं क्यों सोचूं कि मेरे अकाउंट में 80 हजार रुपये हैं। मैं क्यों डरूं। भगवान ने मुंह दिया है तो खाना भी भगवान ही देंगे। भगवान ने हमेशा मेरी रक्षा की है। मैं नहीं डरती।''

    जेनिफर ने बताया कि वो मुंबई में नहीं है और उन्होंने ये भी बताया कि मेकर्स ने उन्हें नोटिस भेजा है जिसमें उनके अचानक चले जाने से उनको नुकसान हुआ है और इस बात का जिक्र उन्होंने नोटिस में किया है। वहीं असित मोदी कह चुके हैं कि ये उन्हें बदनाम करने की कोशिश है और आगे उन्हें लीगल कार्रवाई करनी पड़ी तो वो करेंगे।

    Tags