इस बार खास तरीके से रक्षाबंधन सेलीब्रेट करने की प्लानिंग कर रही है टीवी की 'नागिन' रश्मि देसाई, फैंस को दिया हिंट
टीवी अदाकारा रश्मि देसाई ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो इस बार रक्षाबंधन पर क्या खास करने वाली हैं।
रश्मि देसाई बीते कुछ समय से टीवी से गायब चल रही हैं। टीवी की ये नागिन जल्द ही टीवी पर वापसी करने की तैयारी कर रही है। बीते कुछ सालों में रश्मि देसाई डेली सोप, म्यूजिक वीडियो, फिल्म और ओटीटी में काम कर चुकी हैं। बिग बॉस 13 में तो रश्मि देसाई ने सबको हिलाकर रख दिया है। कुछ समय पहले ही रश्मि देसाई अपनी खास दोस्त आकांक्षा पुरी के जन्मदिन में नजर आई थीं। इस दौरान रश्मि देसाई अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं। इसी बीच रश्मि देसाई ने रक्षाबंधन की तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में रश्मि देसाई ने बताया है कि इस बार का रक्षाबंधन वो अलग अंदाज में मनाने वाली हैं।
अपनी प्लानिंग्स के बारे में बात करते हुए रश्मि देसाई ने कहा, रक्षा बंधन एक शुभ अवसर है, हमारा देश पारंपरिक मूल्यों और संस्कृति से इतना समृद्ध है और इसलिए यह अत्यंत प्रासंगिक है। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से, यह दिन हमेशा विशेष रहा है क्योंकि यह मुझे अपने जीवन में प्रतिबिंबित करता है कि मेरे भाई जीवन में मेरे लिए कितने प्यारे और सुरक्षात्मक रहे हैं। यह पृथ्वी पर सबसे पवित्र बंधनों में से एक है और एक प्यारे भाई के साथ रहने में बहुत मजा आता है जो एक ही समय में खुशमिजाज भी हो।
आगे रश्मि देसाई ने कहा, मैं अपने भाइयों के साथ यह दिन मनाने और बचपन की विशेष यादों को याद करने की योजना बना रहा हूं। आज के समय में हम सभी इतने व्यस्त हैं कि ऐसे दिन कम ही आते हैं। इसलिए जब वे आते हैं, तो इसका अधिकतम लाभ उठाना महत्वपूर्ण है। मैं सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं।
गौरतलब है कि रश्मि देसाई का एक भाई है जसका नाम गौरव देसाई है। इसके अलावा रश्मि देसाई हर साल अपने मुंहबोले भाई को भी राखी बांधती हैं। रश्मि देसाई ने टीवी एक्टर मृणाल जैन को मुंहबोला भाई बनाया हुआ है।