'झलक दिखला जा' के बाद इस शो में तबाही मचाएगी 'टीवी की असली कोमोलिका', वायरल हुआ कातिलाना लुक
खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा उर्वशी ढ़ोलकिया एक बार फिर से टीवी की दुनिया में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं।
टीवी अदाकारा उर्वशी ढ़ोलकिया टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जो कि सिंगल मदर के तौर पर जाना जाती हैं। उर्वशी ढ़ोलकिया अपने काम के साथ साथ परिवार और बच्चों का भी पूरा ख्याव रखती हैं। परिवार की जिम्मेदारी होने के बाद भी उर्वशी ढ़ोलकिया लगातार काम करना पसंद करती हैं। हाल ही में उर्वशी ढ़ोलकिया ने झलक दिखला जा में हिस्सा लिया था। झलक दिखला जा में उर्वशी ढ़ोलकिया ने अपने डांस के जरिए सबका दिल जीत लिया था। हालांकि उर्वशी ढ़ोलकिया ज्यादा समय शो में नहीं टिक पाईं।
झलक दिखला जा से बाहर होने के बाद उर्वशी ढ़ोलकिया ने हार नहीं मानी है। झलक दिखला जा से पत्ता साफ होते ही उर्वशी ढ़ोलकिया एक बार फिर से सीरियल पुष्पा इंपॉसिबल के सेट पर जा पहुंचीं। उर्वशी ढ़ोलकिया ने अपने इस शो पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है। इस बारे में बात करते हुए उर्वशी ढ़ोलकिया ने कहा, 'पुष्पा इंपॉसिबल के सेट पर दोबारा आना मेरे लिए खुशी की बात है।'
आगे उर्वशी ढ़ोलकिया ने कहा, 'इस बार लोग शो में मुझे एक नए अवतार में देखने वाले हैं। लोग मुझे देवी सिंह शेखावत के तौर पर जानेंगे जो कि एक वकील है। जो कि हर बार एक नए केस के साथ वापस आती है। इस बार में एक सोशल एक्टिविस्ट की तरह काम करने वाली हूं। मैं उनकी मदद करूंगी जिनको जरूरत है। मेरा किरदार पुष्पा को इंसपायर करने वाला है।'
आगे उर्वशी ढ़ोलकिया ने कहा, 'ये किरदार मेरे अजल जिंदगी के सोशल वर्क की झलक दिखाएगा। वो भी किसी की मदद करने से पीछे नहीं हटती है। मुझे इस किरदार की ये खूबी बहुत अच्छी लगती है। देवी बनकर मैं काफी खुश हूं। ये किरदार निभाकर मुझे लगता है कि मैं बहुत ताकतवर हूं। मेरे किरदार को लाने के पीछे एक बड़ी वजह है। हमारे देश के लोगों को बेसिक कानून के बारे में भी जानकारी नहीं है। हमारा शो अब लोगों को कानून के मामले में इंस्पायर करेगा।'