'पूरी दुनिया दिवाली मना रही है पर उर्फी...', काली बैकलेस ड्रेस पर एक्ट्रेस फिर हुईं ट्रोल

    उर्फी जावेद फिर हुईं ट्रोल, ब्लैक बैकलेस उन पर ही पड़ गई भारी, लोगों ने लिखे ऐसे ऐसे कमेंट्स

    'पूरी दुनिया दिवाली मना रही है पर उर्फी...', काली बैकलेस ड्रेस पर एक्ट्रेस फिर हुईं ट्रोल

    उर्फी जावेद एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका नाम लेते ही एक्टिंग या फिल्मों के बारे में नहीं बल्कि ऊट पटांग और अनोखी ड्रेसेस का ख्याल आता है। उन्होंने अपने अतरंगी फैशन से खूब सुर्खियों बटोरी हैं और आज भी एक्ट्रेस लगातार हाईलाइट्स में रहती हैं। तो ऐसा कैसे हो सकता है कि फेस्टिव सीजन में उर्फी नजर ना आएं। दिवाली से पहले और बाद में भी उर्फी का जलवा बरकरार है।

    उर्फी जावेद ने दिवाली के ठीक एक दिन बाद एक काले रंग की बैकलेस ड्रेस में अपनी एक वीडियो शेयर की है। एक्ट्रेस पीछे से अपना बैक दिखाती नजर आ रही हैं और वो पीछे से आगे की ओर मुड़ते हुए अपनी अदाएं दिखाती हैं। एक्ट्रेस की ये ड्रेस सिर्फ पतली सी डोरी पर टिकी है। उर्फी जावेद का ये अंदाज ठीक दिवाली के बाद है।

     उर्फी अब अपनी इस ड्रेस पर भी ट्रोल हो रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''पूरी दुनिया दिवाली मना रही है पर उर्फी हरकतों से बाज नहीं आएगी।'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''ये कभी नहीं सुधरेगी।'' वहीं कुछ लोग खुद ही एक्ट्रेस को आइडिया देने लगे हैं। उर्फी को लोगों ने लिखा, ''दीदी जी पैंसिल के छिलके से भी ड्रेस बनाइए।''

    उर्फी जावेद को दिवाली से ठीक पहले एक अनोखी ड्रेस में देखा गया था। एक्ट्रेस की फैंट कटआउट वाली थी और इस पर उन्होंने अंडरवियर ऊपर से पहना था। जैसे सुपरपैन पहनता है लेकिन यहां कलर सेम था। जबकि एक्ट्रेस का ब्रालेट भी छोटा था। कुछ लोगों ने आपत्ति उठाई थी कि ऐसी ड्रेसेस के साथ एक्ट्रेस को एयरपोर्ट अथॉरिटी एंट्री कैसे दे देता है। 

    उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक आद म्यूजिक वीडियोज में नजर आई थीं। वो सिर्फ इवेंट्स में ही नजर आती हैं लेकिन खबर है कि एक्ट्रेस को एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 में काम मिला है। हालांकि अभी उनके रोल की डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

    Tags