उर्फी जावेद ने फिर तोड़ी शर्म लिहाज की दीवार, सिर्फ इन दो चीजों से ढका बदन

    उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर मचाया कोहराम, फिर से टॉपलेस होकर दिखाई बोल्डनेस

    उर्फी जावेद ने फिर तोड़ी शर्म लिहाज की दीवार, सिर्फ इन दो चीजों से ढका बदन

    उर्फी जावेद अगर नॉर्मल कपड़े पहनकर आ जाएं तो लगती ही नहीं कि वो उर्फी जावेद हैं। उन्हें सिर्फ अतरंगी लिबास में देखने की आदत पड़ गई है। एक्ट्रेस को पिछले कुछ दिनों में भी काफी यूनिक सी ड्रेसेस पहने देखा गया है और एक्ट्रेस बीच बीच में अपना बोल्ड अवतार भी दिखा देती हैं। कुछ ऐसा ही उन्होंने एक बार फिर किया है जिसकी वजह से वो ट्रोल भी होती हैं लेकिन उन्हें अब किसी बात को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

    उर्फी जावेद की एक नई वीडियो सामने आई है जिसमें वो टॉपलेस हैं। उन्होंने सिर्फ दो फूलों जैसी चीजों से अपनी ब्रेस्ट को ढका है। ये एक फूल के आकार का हरे रंग का डिजाइन है जिसमें बीच में आंखें बनी हुई हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने डेनिम जींस पहनी है जिसका बटन उन्होंने खोला हुआ है। उर्फी ने बोल्डनेस और हॉटनेस का फुल डोज दिया है।

    जाहिर है अब उर्फी ऐसा आउटफिट पहनकर आएं और ट्रोल ना हो, ऐसा नहीं हो सकता। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''मुस्लिम का नाम खराब कर रही है।'' एक और ने कहा, ''इंडिया का नाम खराब।'' तो वहीं एक यूजर ने उर्फी का बॉयकॉट करने की बात कही।

    उर्फी को पिछले दिनों एक शख्स ने एयरपोर्ट पर रोका था और ट्रोल करते हुए कहा था कि उनके ऐसे कपड़े पहनने की वजह से इंडिया का नाम खराब हो रहा है और उर्फी भी उससे बहस करती नजर आई थीं।

    वैसे उर्फी जावेद अब बॉलीवुड में भी दस्तक देने वाली हैं। उर्फी जावेद एकता कपूर की फिल्म लव, सेक्स और धोखा 2 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेल लीड रोल में नजर आ सकती हैं। फिल्म में निमृत कौर आहलूवालिया भी हैं। छोटी सरदारनी को एकता कपूर ने बिग बॉस 16 में ही ऑफर दे दिया था। 

    Tags