'एक दिन मैं बिना कपड़ों के ही आऊंगी': उर्फी जावेद

    उर्फी जावेद ने ये बोलकर सबको हैरान कर दिया है और बताया कि अपने घर में अकेले किस हालत में रहती हैं...

    image

    उर्फी जावेद ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए नहीं बल्कि अपने अतरंगी फैशन के लिए जानी जाती हैं। उनका फैशन हमेशा ही सुर्खियों में छाया रहता है। हालांकि इसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन उर्फी भी फिर उर्फी हैं, वो हमेशा ही कुछ ऐसा पनहकर आ जाती हैं जिस पर हर तरफ चर्चा होने लगती हैं। इस बार तो उर्फी ने एक हद पार कर देने वाली बात कह दी है। 

    उर्फी जावेद ट्रोल्स से कई बार परेशान हो जाती हैं। वो कई बार टॉपलेस होकर भी आई हैं और अब तो उन्होंने कह दिया है कि वो बिना कपड़ों के ही आ जाएंगी। उर्फी जावेद ने टेलीचक्कर से बात करते हुए कहा, ''एक दिन बिना कपड़ों के ही आऊंगी।'' एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं तो कुछ नहीं पहनती हूं घर पर। जब घर में अकेले रहती हूं तो घर पर कुछ नहीं पहनना पसंद करती हूं।''

    उर्फी से पूछा गया कि उन्हें इतने आइडियाज कहां से मिलते हैं। इस पर उन्होंने कहा कि वो इंटरनेशनल डिजाइनर से काफी आइडियाज लेते हैं। ट्रोल्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी लंबी है, पार्टी करो, रिलैक्स करो और चिल करो।

    उर्फी जावेद हाल ही में कई अनोखी ड्रेसेस में दिख चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में बालों से अपने अपर पार्ट को ढंका था। उससे पहले पुरानी साड़ी से एक शॉर्ट और रिवीलिंग ड्रेस बनाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने बालों में इसके साथ एक फैशन किट भी लटकाई थी। उर्फी जावेद ने पिछले दिनों एक बॉडीकोन ड्रेस पहनी थी। इस ड्रेस में साइड से कुछ वायर्स लगाई थी। इन वायर्स से उनकी स्किन पर काफी निशान पड़ गए थे। हालांकि उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें दिक्कत हुई लेकिन वो इसमें अमेजिंग लग रही थीं।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछली बार स्पिलिट्सविला में नजर आईं थीं।

    Tags