तार वाली ड्रेस से उर्फी जावेद के बदन पर पड़े निशान, फिर भी इसलिए खुश हैं एक्ट्रेस

    उर्फी जावेद की हाल की ड्रेस ने उनका काफी बुरा हाल कर दिया था। उनकी स्किन का बुरा हाल था, फिर भी एक्ट्रेस खुश थीं...

    image

    उर्फी जावेद रोजाना ही अपने नए फैशन के साथ पब्लिक में नजर आती हैं। वो बहुत ही कम नॉर्मल कपड़े पहनती हैं। उनका फैशन हर तरफ चर्चा का विषय बन जाता है। लेकिन ये फैशन कभी कभी खुद उर्फी के लिए दिक्कत देता है। बीती रात एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ डिनर पर निकली थीं। मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर एक्ट्रेस को स्पॉट किया गया। उर्फी को एक बॉडीकॉन ड्रेस पहने देखा गया था। लेकिन इस ड्रेस में बगल में तार लगे थे। ये तार काफी टाइट थे तो उर्फी के बदन पर निशान डाल रहे थे।

    एक्ट्रेस ने इस ड्रेस का दर्द अपनी इंस्टा स्टोरी में बयां किया है लेकिन फिर भी वो इस बात से खुश हैं कि वो इसमें कमाल की लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपनी साइड से क्लोजअप फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''ये असली तारें थीं और आप देख सकते हैं कि कैसे इन्होंने मेरी त्वचा को नुकसान पहुंचाया है लेकिन ये ठीक था क्योंकि मैं अमेजिंग लग रही थी।'' अपनी इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कान में प्लेन इंयरिंग्स डाली हुई थी। 

    उर्फी जावेद ने हाल के कुछ दिनों में काफी अजब गजब सी ड्रेसेस पहनी हैं। उन्होंने सिर्फ बालों से अपने आप को ढका था तो वहीं एक पुरानी साड़ी से उन्होंने एक मिनी कट आउट ड्रेस बनाई थी जो कि रिवीलिंग थी और साथ में उन्होंने अपने बालों के जूड़े में मेकअप किट लटका रखी थी। राखी का अंदाज इतना अलग होता है कि बॉलीवुड के स्टार्स भी कुछ ना कुछ बोल ही पड़ते हैं। जैसे करीना कपूर को उर्फी बोल्ड और हिम्मत वाली लगीं जो ऐसे कपड़े पहनती हैं जबकि रणबीर कपूर ने उर्फी के फैशन को बकवास बताया। 

    उर्फी जावेद के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस पिछले दिनों स्पिट्सविला 14 में नजर आई थीं। हालांकि इसके अलावा उनका कोई और प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है।