क्या वरुण धवन बनने वाले हैं पापा? पत्नी नताशा को लेकर पहुंचे क्लिनिक

    आलिया के बाद अब क्या वरुण धवन देंगे खुश खबरी

    क्या वरुण धवन बनने वाले हैं पापा? पत्नी नताशा को लेकर पहुंचे क्लिनिक

    वरुण धवन पत्नी नताशा दलाल के साथ अक्सर पार्टी, इवेंट में देखे जाते हैं। लेकिन इस बार एक्टर मुंबई की एक क्लिनिक के बाहर नज़र आये हैं। वरुण और नताशा साथ में क्लिनिक से बाहर निकलते हैं और गाड़ी में बैठ कर चले जाते हैं। अब इन्हें क्लिनिक के बाहर देख कर सोशल मीडिया यूजर्स धवन परिवार में आने वाली खुशियां की चर्चा कर रहे हैं। क्या वरुण धवन और नताशा पेरेंट्स बनने वाले हैं? ये सवाल हम नहीं बल्कि एक्टर के फैंस पूछ रहे हैं।


    इस वीडियो में वरुण धवन नीले रंग की टीशर्ट में नज़र आ रहे हैं। नताशा ने एक फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है। दोनों क्लिनिक से बाहर आते हैं और बिना पैपराजी से बात किये गाड़ी में बैठ कर चल देते हैं। इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन दिया है।

    एक यूजर ने लिखा -अब वरुण को पापा बन जाना चाहिए नहीं तो देर हो जाएगी, वहीं अन्य कुछ यूजर्स ने एक्टर की प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए पैपराजी पर तंज कसा है। यूजर ने लिखा कि एक्टर्स को निजी जिंदगी में परेशान नहीं किया जाना चाहिए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा -अगर ये खुशखबरी भी हुई तो अच्छी बात है, सब की अपनी निजी जिंदगी है।

    बता दें, वरुण धवन और नताशा ने कोरोना काल 2021 में शादी कर सभी को हैरान कर दिया था। दोनों सालों से रिलेशन में थे। अब शादी के करीब दो साल बाद इनकी फैमिली प्लानिंग की खबर शुरू हो गई है।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन की पिछली रिलीज़ कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई हैं। पिछले साल एक्टर को कियारा अडवाणी के साथ फिल्म जुग जुग जियो और भेड़िया में देखा गया था। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अवेरेज कमाई की थी। आने वाले दिनों में वरुण, जान्हवी कपूर के साथ फिल्म बवाल में नज़र आएंगे।

    Tags