Bigg Boss 17 की रीयूनियन पार्टी में विक्की-मनारा को साथ डांस करते देख खुश हुए फैंस, अंकिता फिर हुई ट्रोल
विक्की जैन ने पत्नी अंकिता को छोड़ कर मनारा के साथ किया जमकर डांस
Bigg Boss 17 success party
बीती रात मुंबई में बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट की रीयूनियन पार्टी रखी गई थी। इस खास मौके पर एकाध कंटेस्टेंट को छोड़ कर सभी पार्टी कर हिस्सा बने नज़र आये। इस पार्टी की जान बने मुनव्वर फारुकी, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, अरुण, तहलका, ऑरा, मनारा चोपड़ा, नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और जिग्ना वोरा समेत कई सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने नज़र आये। अब सोशल मीडिया पर इस खास रीयूनियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंटेस्टेंट अपनी दुश्मनी भुला कर एक दूसरे के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं।
एक वीडियो सामने आया है जिसमें सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ मिलकर केक काटते नज़र आ रहे हैं। यहां अभिषेक, अरुण से अपनी पुरानी दुश्मनी भुलाकर उनका हाथ पकड़ कर केक काटते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस अभिषेक को हीरा लड़का बता रहे हैं। शो के दौरान दोनों को आपस में लड़ते देखा गया था लेकिन यहां सभी कंटेस्टेंट एक दूसरे के साथ रिश्ता निभाते हुए देखे जा सकते हैं।
एक और वीडियो सामने आया है जिसमें विक्की जैन और मनारा साथ में डांस करते देखे जा सकते हैं। यहां अंकिता भी मनारा के साथ नज़र आ रही हैं। इन्हें साथ डांस करते देख लग रहा है कि दोनों शो के दौरान की अपनी दुश्मनी भूल चुकी हैं। या अंकिता की मनारा के खिलाफ की प्लानिंग गेम के लिए ही थी। ऐसे में फैंस इन्हें साथ देखने से ज्यादा विक्की और मनारा को साथ डांस करते देख खुश हो रहे हैं।
बिग बॉस 17 की इस रीयूनियन पार्टी में सलमान खान तो शामिल नहीं हुए। लेकिन उनके भाई अरबाज़ खान जरुर पार्टी का हिस्सा बने नज़र आये थे। अरबाज़ ने सभी कंटेस्टेंट के साथ मुलाकात की। साथ में फोटो खिंचवाई। ये पार्टी सबके लिए बेहद यादगार होगी।