चाय पीते हुए उर्फी जावेद ने बिना सोचे समझे बना डाली टी बैग से ड्रेस, वीडियो देख तारीफ कर रहे हैं फैंस
उर्फी जावेद ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में वो टी बैग से बनी ड्रेस पहने हुए दिखाई दे रही हैं। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद कभी अपने बयानों तो कभी अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उर्फी अलग-अलग चीजों से ड्रेस बनाकर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उनका जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर फैंस की आंखें खुली की खुली रह गई है। इस बार उन्होंने टी बैग का इस्तेमाल करके ड्रेस बनाई है। साथ ही उसे पहनकर एक्सपेरिमेंट तक किया है। कुछ लोग उर्फी की तारीफ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। तो कुछ लोग हमेशा की तरह उर्फी की ड्रेस का मजाक बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस से जुड़ा वीडियो कुछ ही देर पहले शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत में उर्फी एक टेबल के पास बैठी हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में उर्फी टी बैग के साथ अपनी ब्लैक टी बनाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद उर्फी को टी बैग का इस्तेमाल करके ड्रेस बनाने का आइडिया आता है। बाद में उर्फी वीडियो में टी बैग से बनी ड्रेस पहने नजर आती है। इतना ही नहीं वो अपनी ड्रेस के साथ गर्मी का इस्तेमाल करके एक्सपेरिमेंट भी करती हुई नजर आती है। आप भी यहां देखिए सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ उर्फी जावेद का नया वीडियो।
उर्फी जावेद के इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रही हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- उर्फी दीदी तो कुछ भी कर सकती है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- आप हमेशा से ही आग लगा देती है। इसके अलावा कुछ लोग उर्फी को ट्रोल करते हुए नजर आएं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- चलती फरती चाय की दुकान। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- चाय की जरूरत पहले आपको हो आप ही पी लो। वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी ने इस तरह से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इससे पहले भी वो ये चीज कर बार कर चुकी हैं।