Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: एग्जाम क्लियर होते ही बदलेंगे अभिरा के तेवर, अरमान पर डोरे डालेगी रूही
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभिरा का एग्जाम क्लियर हो जाएगा। साथ ही रूही अपने नाना के साथ घर वापस जाने के लिए मना कर देगी।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में ड्रामा किसी भी तरह से कम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। सीरियल के अंदर रोहित के जाने के बाद रूहीकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है। सीरियल के आज के एपिसोड में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल के अंदर 11 जनवरी के दिन दिखाया जाएगा कि रूही जब होश में आती है तो अरमान उस पर गुस्सा होता हुआ दिखाई देता है। वो कहता है कि ऐसा करने की बजाए तुम्हें मुश्किलों का सामना करना चाहिए। लेकिन रूही बता मानने की बजाए उलटा गुस्सा होती हुई दिखाई देगी।
अगले दिन जब मनीष अपनी फैमिली के साथ रूही को लेने आएगा तो उसका फैसला सुनकर हैरान रह जाएगा। रूही फैसला करेगी कि वो दादा सा और उनके परिवार के साथ ही अपना बाकी जीवन बिताएगी क्योंकि उसे अभी भी एक उम्मीद है। वो उम्मीद की बात अरमान को देखते हुए बोलेगी। इसके बाद फिर सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि अभिरा को अपने एग्जाम की तैयारी करते हुए दिखाया जाएगा। अभिरा को इस दौरान अरमान चिढ़ाने का काम करेगा। लेकिन अभिरा अरमान से कहेगी कि वो उससे ज्यादा अंक लेकर आएगी।
अभिरा का एग्जाम हो जाएगा क्लियर
आगे सीरियल में एक महीने के बाद की कहानी को दिखाया जाएगा। अभिरा का एग्जाम का क्लियर हो जाएगा। अरमान मिठाई लेने के लिए जैसे ही जाएगा उसकी मां उसे रूही को फल का बाउल देने के लिए कह देगी। अरमान को रूही के कमरे के बाहर देखकर अभिरा उदास हो जाएगी। बाद में लेकिन वो अरमान से कहेगी कि वो रूही को फल देकर आए। अभिरा दादी सा से कहेगी कि रूही की ये हरकत आखिर कब तक चलेगी उसे जल्दी अपने पैरों पर खड़ा होना होगा। वो किसी का सहारा लेकर क्यों चल रही है। ये बात दादी सा को पसंद नहीं आएगी और रूही को सुना देगी। इसके बाद आगे सीरियल में अभिरा-अरमान की फुफा सा से लड़ाई हो जाएगी।