Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान का रोल निभाने वाले शहजादा धामी शो से आउट, रूही का भी कटा पत्ता
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अरमान और रूही का रोल निभाने वाले स्टार्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे का कॉन्टैक्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।
शहजादा धामी से जुड़ी तस्वीर
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। सीरियल के दो बड़े स्टार्स को शो से बाहर निकाल दिया गया है। प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अरमान और रूही का रोल निभाने वाले स्टार्स शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे का कॉन्टैक्ट टर्मिनेट कर दिया गया है। खुद शो के प्रोडक्शन हाउस डीकेपी ने इस बात को कंफर्म किया है। फैंस के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है।
दरअसल टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक शो से जुड़े सूत्र ने बताया कि शहजादा धामी के साथ काम करने में काफी परेशानी बढ़ती चली जा रही थी। सीरियल के क्रू मेंबर्स की तरफ से भी उनके बर्ताव को लेकर शिकायत की जा रही थी। बात को सुलझाने की बजाए उनका बर्ताव वैसे का वैसा रहा। साथ ही काम करने का माहौल भी इसके चलते प्रभावित हो रहा था। वहीं, प्रतीक्षा होनमुखे अपने किरदार की एक्सपेक्टेशन के हिसाब से काम नहीं कर पा रही थी। ऐसे में इन दोनों स्टार्स के खिलाफ ये सख्त कदम उठाया गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शो से बड़ा कोई नहीं हो सकता है। ऐसे में जल्दी उनके रिप्लेसमेंट किरदारों की जल्दी घोषणा की जाएगी।
फैंस के लिए बहुत ही शॉकिंग है ये खबर
इतना बड़ा कदम प्रोडेक्शन हाउस की तरफ से उठाया जाना एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर है। क्योंकि सीरियल का ट्रैक काफी अच्छा चल रहा है। ऐसे में मेन दो किरदारों को शो से बाहर निकाला किसी भी फैंस के लिए सदमे से कम नहीं है। आप देखना ये होगा कि अभिरा के लवर अरमान और दुश्मन रूही का रोल कौन निभाने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी टीआरपी की दुनिया में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहा है। सीरियल को फैंस की तरफ से काफी प्यार मिल रहा है।