Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मोहसिन खान के घर में दी मौत ने दस्तक, घर में पसरा मातम
खबर आ रही है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार मोहसिन खान के घर में उनके किसी खास का देहांत हो गया है। इस बात की जानकारी खुद मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर दी है।
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक का किरदार निभा चुके एक्टर मोहसिन खान काफी समय से टीवी से दूर हैं। फैंस मोहसिन खान को टीवी पर काफी मिस कर रहे हैं। हालांकि मोहसिन खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी बीच मोहसिन खान को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मोहसिन खान के घर में मौत ने दस्तक दे दी है। मोहसिन खान के दादा का देहांत हो गया है। इस बात का खुलासा खुद मोहसिन खान ने किया है। कुछ समय पहले ही मोहसिन खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है।
इस इमोशनल पोस्ट के जरिए मोहसिन खान ने अपने दादा को श्रद्धांजलि दी है। मोहसिन खान के दादा 93 साल के थे। मोहसिन खान ने लिखा, 'मैंने अपने दादा को खो दिया है। एक तरह से मेरे परिवार ने एक पिलर खो दिया है। मेरे दादा 93 साल के थे। मेरे दादा ने 6 अगस्त को आखिरी सांस ली है। मेरे दादा ने अपनी पूरी जिंदगी परिवार को दे दी। मेरे दादा मेरी जिंदगी के सबसे पावरफुल इंसान थे जिनको जरा भी घमंड नहीं था। दादा की मौत से ठीक पहले ही मैंने परिवार के साथ अपने पिता का जन्मदिन सेलीब्रेट किया था।'
मोहसिन खान ने आगे लिखा, 'हमने एक साथ बहुत अच्छा समय बिताया था। हमने गेम खेल, हमने एक दूसरों को जमकर जोक्स सुनाए। वो अक्सर हमें अपनी जिंदगी के किस्से सुनाते थे। वो मेरे दादा थे जिनकी वजह से मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी। जाने से पहले उन्होंने सबको केक खिलाया था। आखिरी सांस लेने से पहले उन्होंने सबका हाथ थामकर दुआ की थी।'
मोहसिन खान की ये पोस्ट देखकर फैंस का कलेजा फट गया है। लोग मोहसिन खान को सांत्वना दे रहे हैं। बीते दिन से ही लोग मोहसिन खान के दादा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फैंस मोहसिन खान को बुरे समय में हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं।