Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर को सच बताने के लिए पागल हो जाएगा अभिमन्यु, भाई कायरव के लिए सेटिंग करेगी अक्षरा

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अभिमन्यु अपने बेटे को सच बताने के लिए आगे बढ़ेगा, लेकिन किसी वजह से रूक जाएगा। 

    image

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई देने वाला है। सीरियल की कहानी में कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में अबीर इस वक्त अपने असली पिता को ढूंढने में लगा हुआ है। इसके लिए वो अभिमन्यु और रूही की सहायता लेने वाला है। सीरियल की शुरुआत एक अच्छे नोट पर होने वाली है। सीरियल के अंदर अबीर को मानने के लिए अभिमनव और अक्षरा दोनों घर के बाहर एक अच्छी सी डेकोरेशन करने वाले हैं। अबीर सबकुछ देखकर काफी खुश हो जाएगा और दोनों के साथ मस्ती करेगा। लेकिन सबके बीच अभिमन्यु के हाथ अबीर का लिखा हुआ लेटर लगेगा, जिसमें वो अपने पिता को तलाश करने की बात लिखता है। 

    अभिमन्यु अबीर का लेटर पढ़कर काफी इमोशनल हो जाएगा। अभिमन्यु इस बात को लेकर रोता हुआ दिखाई देगा कि जिस चीज को वो अबीर से छुपाने की कोशिश कर रहे थे वो चीज उसे पहले से ही पता है। वो अपने पिता की तलाश कर रहा है। ऐसे में अभिमन्यु ये फैसला लेगा कि वो अपने बेटे को सबकुछ बता देगा। लेकिन जब वो अबीर को सबके साथ खुश देखता है तो तुरंत ही रुक जाता है। 

    कायरव को हुआ मुस्कान से प्यार

    सीरियल के अंदर कायरव और मुस्कान की लव स्टोरी में भी नया मोड़ देखने को मिलने वाला है। कायरव मुस्कान को अब याद करने लगा है। वो अपनी मीटिंग के बीच में मुस्कान को याद करने लगता है, जिसके चलते उसकी मीटिंग खराब हो जाती है। वो शादी और मुस्कान के बारे में भी सोचता है। वो अपनी बहन अक्षरा को भी इस बारे में बताता है। वो कायरव को बताती है कि उसे मुस्कान से प्यार हो गया है। वैसे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो वो लोगों को इंप्रेस करने का काम हर लेवल पर करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

    Tags