Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के टूटे सपनों को संभालना होगा मुश्किल, बिरला हाउस में मंजरी करेगी तमाश

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल की कहानी में अभिमन्यु को अबीर की कस्टडी मिल जाती है, ये फैसला सुनते ही अक्षरा सदमे में चली जाती है। 

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा के टूटे सपनों को संभालना होगा मुश्किल, बिरला हाउस में मंजरी करेगी तमाश

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक नहीं बल्कि कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। सीरियल की कहानी में अभिमन्यु को अबीर की कस्टडी मिल गई है, जिसके चलते अक्षरा की हालत खराब हो गई है। ऐसे में फैंस की आने वाले एपिसोड से काफी ज्यादा उम्मीद हैं। अबीर की कस्टडी अभिमन्यु को मिलने के बाद अक्षरा की हालत खराब हो जाएगी। अभिनव उसे संभालने की कोशिश करेगा, लेकिन अक्षरा एक भी शब्द अपने मुंह से नहीं निकाल पाएगी। अभिनव अक्षरा के लिए पानी लेने चला जाएगा। तभी अक्षरा अपने सामने अबीर को पाएगी और उसके साथ फुटबॉल खेलने लगेगी। जब अक्षरा के पास अभिमन्यु आएगा तब जाकर उसे होश आएगा। वो अबीर को अपने पास न पाकर पूरी तरह से टूट जाएगी। वहीं, अक्षरा की हालत अभिमन्यु से भी नहीं देखी जाएगी। 

    बड़े पापा और बड़ी मम्मी जब गोयनका हाउस पहुंचेंगे तब वो सभी को बताएंगे कि अभिमन्यु को अबीर की कस्टडी दे दी गई है। ये सुनते ही सभी लोग रोने लगेंगे। कायरव खुद को संभाल नहीं पाएगा और घर की चीजें तोड़ने लगेगा। वहीं, बड़े पापा इन सभी चीजों के लिए खुद को जिम्मेदार बताएंगे औऱ कहेंगे काश मैंने अभिनव जी की बात मान ली होती। कोई भी कोर्ट नहीं जाना चाहता था। मैंने ही मंजरी जी को चैलेंज दिया था। बड़े पापा की हालत देखने के बाद कायरव उन्हें संभलता हुआ नजर आता है। 

    मंजरी और महिमा में लड़ाई

    इसके बाद जब मंजरी बिरला हाउस जाकर कस्टडी वाली बात सभी को बताएगी तो कोई भी खुश नहीं होगा। तभी महिमा पार्थ को लेकर वहां पर पहुंच जाएगी और कहेगी कि मैं और पार्थ इस बात से बहुत खुश है। पार्थ को बिरल हाउस में देखकर मंजरी का पारा हाई हो जाएगा। वो पार्थ के घर आने पर काफी गुस्सा होगी। महिमा मंजरी से ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए कहेगी कि क्या तुमने ये सोचा है कि अबीर के यहां आने से अक्षरा पर क्या बितेगी? तुम्हें खुशियां मिली नहीं है बल्कि तुमने वो छीनी है। जब पार्थ की बात होती है तब शिवांश पर ज्यादा हक शैफाली का होता है। वहीं, बात अबीर की होती है तो हक अभिमन्यु का होता है।

    Tags