Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सुरेखा पर जमकर बरसेगी अक्षरा, तमाशा करने पर अपनी चाची की लगा डालेगी क्लास
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुरेखा के मुस्कान और अभिनव के परिवार पर लगाए गए इल्जामों का जवाब अक्षरा अपने ही अंदाज में देने वाली है। जानिए कैसे?
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इस वक्त काफी कुछ होता हुआ दिखाई दे रहा है। सीरियल की कहानी में मुस्कान और कायरव की शादी के ट्रैक को दिखाया जा रहा है। इस दौरान भी जमकर हंगामा देखने को मिलने वाला है। सीरियल में मंजरी कसौली पहुंच गई है, जहां पर वो अक्षरा की हालत देखकर काफी ज्यादा परेशान होती हुई दिखाई दे रही है। आज के एपिसोड में भी फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अबतक हमने देखा की मुस्कान से सगाई की अंगूठी गुम हो जाती है और ये बात सुरेखा को पता लग जाती है ऐसे में वो जमकर इसको लेकर बवाल मचाती हुई दिखाई देती हैं। लेकिन सुरेखा को करारा जवाब जानिए कैसे अक्षरा देती है।
सुरेखा दिखाएगी मुस्कान-अभिनव को उनकी औकात
सुरेखा एक चाल चलते हुए सगाई की अंगूठी मांगती हुई दिखाई देती है। साथ ही कहती है वो सगाई की अंगूठी एक थाली में सजा देगी। ये सुनकर अभिनव अलग-अलग बहाने लगाने लगता है। लेकिन सुरेखा बात का पीछा ही नहीं छोड़ती है। ऐसे में मुस्कान के मुंह से ये निकल जाता है कि उससे अंगूठी घूम हो गई है। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं और सुरेखा मौके का फायदा उठाते हुए उसे काफी कुछ सुनाती है।
अक्षरा देगी सुरेखा को करारा जवाब
सुरेखा मुस्कान को काफी कुछ उल्टा बोल देती है। वो कहती है कि जो लड़की सगाई की अंगूठी सही से नहीं संभाल सकती है तो वो घर क्या संभालेगी। साथ ही वो अंगूठी चोरी करने तक का इल्जाम उस पर लगा देती है। ये बात अक्षरा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है और सुरेखा पर भड़कते हुए कहती है कि मेरे ससुरवालों के पास भले ही हीरे नहीं है लेकिन उनका दिल किसी हीरे से कम नहीं है। अभिमन्यु इसके बाद सगाई की अंगूठी अक्षरा को वापस लौटा देता है। जोकि अबीर और रूही के पास होती है।
मंजरी खोल देगी सबके सामने सच्चाई
वहीं, शादी के फंक्शन में जितने भी लोग शामिल होते हैं वो अबीर को जूनियर शर्मा या फिर शर्माजी का बेटा कहकर बुलाते हैं ये बात मंजरी को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती है। मंजरी सबको ये बताने वाली होती है कि अबीर बिरला परिवार का है, लेकिन अक्षरा उसे रोक देती है।