Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर के लिए अक्षरा को कोर्ट तक ले जाएगी मंजरी, ऐसे उड़ाएगी गोयनका परिवार के होश

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर के लिए अक्षरा को कोर्ट तक ले जाएगी मंजरी, ऐसे उड़ाएगी गोयनका परिवार के होश

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में काफी सारा बवाल देखने को मिल रहा है। दादी के तौर पर मंजरी अबीर पर हक जताने का काम करेगी और यहीं चीज अक्षरा को पसंद नहीं आएगी। 

    Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अबीर के लिए अक्षरा को कोर्ट तक ले जाएगी मंजरी, ऐसे उड़ाएगी गोयनका परिवार के होश

    सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ड्रामा किसी भी तरह से कम होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। जब से मंजरी को पता लगा है कि अबीर अभिमन्यु का बेटा है तब से चीजें काफी बवाल होता हुआ दिखाई दे रहा है। अभिनव और अक्षरा वहीं अपने बेटे को पाने के लिए किसी से भी लड़ गुजरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आइए जानते हैं कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे क्या होने वाला है। 

    गोयनका हाउस में बवाल मचाने के बाद मंजरी अपने घर पहुंचाती है। जहां पर शैफाली उनसे बात करती हुई दिखाई देती है। इस दौरान शैफाली कहती कि अक्षरा और अभिमन्यु को एक बार फिर से साथ आ जाना चाहिए। क्योंकि पिछले 6 साल से दोनों अपनी जिंदगी में आगे नहीं निकल पाए हैं। इसके पीछे कोई न कोई वजह तो होगी ही। ये बात सुनते ही आरोही बुरी तरह से भड़ जाएगी। इसके बाद सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि अक्षरा और अभिमन्यु आपस में टकराते हैं, लेकिन उनके बीच में किसी भी तरह की कोई बातचीत नहीं होती। 

    दादी के तौर पर पेपर्स साइन करती है मंजरी

    आगे दिन फिर अभिमन्यु बेशर्मी के साथ अपने बेटे अबीर का टेस्ट करने के लिए पहुंच जाता है। टेस्ट पेपर पर उसी वक्त मंजरी आकर साइन कर देती है और कहती है कि दादी भी तो पेपर्स पर साइन कर सकती है। ये बात अक्षरा को बिल्कुल भी पसंद नहीं आती और बाद में मंजरी-अक्षरा के बीच लड़ाई हो जाती है। मंजरी गुस्से में आकर ये तक कह देती है कि वो अपने बेटे को पाने के लिए पूरे परिवार को कोर्ट में लेकर जाएगी। ये सुनते ही सभी के होश उड़ जाते हैं। 

    बेटे का केस लड़ने के लिए अक्षरा की तैयारी

    इसके बाद अबीर का केस लड़ने के लिए अक्षरा अपने किताबों को खगालने का काम करेगी। इस दौरान अभिनव उसे पूरी तरह से संभालेगा। अब देखना ये होगा कि क्या अक्षरा औऱ अभिमन्यु के बीच की दूरियां बढ़ेगी या फिर इन सब बवाल के बाद कम होगी।