देबिना बनर्जी के साथ मिलकर छोटी बेटी दिविशा ने किया डांस, वीडियो की लास्ट में दिल जीत ले गई स्माइल

    एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो अपनी छोटी बेटी दिविशा को डांस करवाती हुई नजर आ रही हैं। आप भी यहां देखिए दिविशा का प्यार वीडियो। 

    देबिना बनर्जी के साथ मिलकर छोटी बेटी दिविशा ने किया डांस, वीडियो की लास्ट में दिल जीत ले गई स्माइल

    टीवी की सबसे खूबसूरत और परफेक्ट एक्ट्रेसेस में से एक आती है देबिना बनर्जी। वो दो प्यारी बच्चियों की मां है और उन्हें इन दिनों अपना पूरा वक्त देती हुई दिखाई दे रही है। देबिना बनर्जी और उनके पति गुरमीत चौधरी ने अपनी दोनो बेटियों के नाम लियाना और दिविशा रखे हैं। ये कपल अपनी बच्चियों से जुड़ी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के बीच शेयर करता रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। देबिना ने एक वीडियो अपनी छोटी बेटी दिविशा के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद फैंस मां और बेटी की जोड़ी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

    दरअसल देबिना बनर्जी ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- आखिर हमने ये कर ही लिया। अनंत काल से उसकी मुस्कान के साथ प्यार में। वीडियो में देबिना अपनी बेटी को एक गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है। पहले तो देबिना की बेटी को समझ नहीं आता कि चल क्या रहा है? लेकिन बाद में वो जब वो मुस्कुराती है तो वीडियो की शान और बढ़ जाती है। देबिना के साथ वीडियो में दो और महिलाएं मौजूद होती हैं। जोकि दिविशा का डांस देखकर काफी खुश होती है। आप भी यहां देखिए देबिना बनर्जी और उनकी बेटी दिविशा से जुड़ा वीडियो। 

    देबिना बनर्जी और दिविशा के वीडियो को देखने के बाद फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आपकी बेटी बिल्कुल आपकी तरह दिख रही है। दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या हंसी है। इसके अलावा तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- दिविशा कितनी खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा कुछ फैंस तो वीडियो पर दिल वाली इमोजी शेयर करते हुए नजर आए हैं। 

    Tags