ये हैं बॉलीवुड के 5 सबसे बकवास सुपरहीरो !
सुपरहीरो की कहानी को परदे पर दिखाने का काम तो हॉलीवुड वाले अच्छे से करते हैं। लेकिन बॉलीवुड में भी क्रिश जैसी फिल्में हैं जिसमें ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो की परिभाषा ही बदल दी। हमारी नजर में सुपरहीरो वो है जो फिल्मों के हीरो से अलग होता है, उसके पास स्पेशल पॉवर होती है, चेहरे पर मास्क लगा होता है। वो उड़ कर कभी भी कहीं भी पहुंच जाता है। लेकिन हमारी बॉलीवुड फिल्मों में फिल्म क्रिश में ऋतिक को छोड़ दे तो शायद ही कोई फिल्म होगी जिसमें सुपरहीरो का काम सच में सुपर लगा हो।
बॉलीवुड ने भी हॉलीवुड की तर्ज पर सुपरहीरो की कहानी को परदे पर दिखाना चाहा। लेकिन इस एक्सपेरिमेंट में वो फेल साबित हुए। तो हम आपको बताते हैं बॉलीवुड के 5 सबसे बेकार सुपरहीरो –
5. पुनीत इस्सर- सुपरमैन 1987
वैसे तो बहुत पहले ही फिल्म के हीरो ही माक्स पहना कर सुपरहीरो दिखाने की कोशिश की जा चुकी है। इसमें सबसे ऊपर नाम आता पुनीत इस्सर का। पुनीत कई फिल्मों में विलेन बने नजर आ चुके हैं। लेकिन साल 1987 में आई फिल्म ‘सुपरमैन’ में वो सुपरहीरो बने थे। इस फिल्म में धर्मेन्द्र भी थे। इस फिल्म में पहली बार स्पेशल इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया गया था। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई।
4. जैकी श्रॉफ- शिवा का इन्साफ
1990 की शुरुआत में बहुत से कॉमिक सुपरहीरो को फिल्मों में दिखाया गया। उनमें से एक ये किरदार भी था। ये दूसरी 3-डी फिल्म थी, जो बॉलीवुड में बनी थी। एक हीरो जो सुपरहीरो बन कर समाज में रह रही बुराई को खत्म करता है। फिल्म में जैकी सुपरहीरो बने थे जो दुश्मनों से अपना बदला लेता है। इसके अलावा फिल्म में पूनम ढिल्लन भी मुख्य किरदार में थी।
3. टाइगर श्रॉफ- फ्लाइंग जट
साल 2016 में आई फिल्म ‘फ्लाइंग जट’ में टाइगर श्रॉफ को सुपरहीरो के रूप में दिखाया गया था। लेकिन डायरेक्टर रेमोन डिसूजा ने उस सुपरहीरो को कॉमेडियन बना दिया। सुपरहीरो का एंगल टाइगर पर बिलकुल अच्छा नहीं लगा और फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हो गई। फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह कमजोर स्क्रिप्ट और फ्लॉप डायरेक्शन था।
2. अमिताभ बच्चन-तूफ़ान
ये वो वक़्त था जब अमिताभ बॉलीवुड छोड़ पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाने का मन बना चुके थे। इसी टाइम रिलीज़ हुई ‘तूफ़ान’ इस फिल्म में वो डबल रोल में होते हैं। एक वो जो साधारण है, दूसरा जिसके पास हनुमान जी की दी हुई शक्तियां हैं। वो अपने पिता की मौत का बदला लेने ‘तूफ़ान’ के रूप में आता है और बदला लेकर चला जाता है। फिल्म एम अमिताभ को ऐसे रूमे देखना हमारी सोच से अलग था। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। हालांकि आज भी बच्चों को फिल्म पसंद आती है। इसके अलावा अमिताभ फिल्म अजूबा में भी सुपरहीरो के रोल में नज़र आ चुके हैं।
1. अभिषेक बच्चन- द्रोणा
गोल्डी बहन द्वारा बनाई गई इस फिल्म को शायद ही कोई दोबारा देखना पसंद करे। फिल्म में बॉलीवुड फिल्मों का ड्रामा और हॉलीवुड फिल्मों एक्शन मिलाने की पूरी कोशिश की गई। लेकिन बात नहीं बनी। फिल्म में सुपरहीरो बने अभिषेक को पसंद नहीं किया गया।