Live: ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 की मनीष पॉली और गौहर खान ने शुरू की होस्टिंग, पुष्कर और गायत्री ने जीता अवॉर्ड

    ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 की धमाकेदार शुरुआत आखिरकार हो ही गई है। यहां देखिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने वाले सितारे कैसे बढ़ा रहे हैं इसकी शान। 

    Live: ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 की मनीष पॉली और गौहर खान ने शुरू की होस्टिंग, पुष्कर और गायत्री ने जीता अवॉर्ड

    ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स 2022 की शानदार शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में कई सितारे शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। आज रात ये पता चलेगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आखिर किस सितारे ने अपने टैलेंट और मेहनत से मारी है बाजी। आज की रात हर मायने में काफी बेहद खास रहने वाली है। इस अवॉर्ड फंक्शन में बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे शामिल होते हुए दिखाई देंगे, जिन्होंने ओटीटी की दुनिया में अपना अलग ही दबदबा बनाया है। आज की रात उन्हें उनकी मेहनत और लगन के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा ये अवॉर्ड नाइट्स इसीलिए भी खास रहने वाली है क्योंकि एक ही छत के नीचें कई सारे सितारों का जमावड़ा रहने वाला है। ऐसे में ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स के हर पल की जानकारी आप यहां पा सकते हैं लाइव ब्लॉक के जरिए। 

    Tags