12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, अकाउंट में बचे थे सिर्फ 257 रुपये

    12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, साल 2020 में ऐसी हो गई थी हालत

    12वीं फेल एक्ट्रेस मेधा शंकर छोड़ना चाहती थीं एक्टिंग, अकाउंट में बचे थे सिर्फ 257 रुपये

    पिछले साल थिएटर्स पर रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल सबकी जुबान पर चढ़ गई थी। फिल्म में विक्रांत मेसी और मेधा शंकर ने लीड रोल किया और फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म की वजह से मेधा शंकर काफी हाईलाइट हुई हैं। उन्हें इस फिल्म के लिए खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब एक्ट्रेस टूट गई थीं और उनके पास पैसे तक नहीं थे। उनके अकाउंट में सिर्फ 257 रुपये थे।

    मेधा ने इस बारे में IMDb से बात की और बताया, ''साल 2020 था, जो कि दुनिया भर में कई कारणों से एक तबाही भरा साल था। ये मेरे लिए भी कठिन था क्योंकि मैं पूरी तरह टूट चुकी थी। मेरे खाते में सिर्फ 257 रुपये थे।''

    मेधा को 2022 में 12वीं फेल फिल्म मिली थी। स्क्रीनटेस्ट देने के बाद उन्हें लग गया था कि ये रोल उन्हें मिल जाएगा। एक्ट्रेस ने बताया, ''मुझे 12वीं फेल तक पहुंचने में काफी समय लग गया। मैंने 2018 में बॉम्बे में एक एक्टर के रूप में अपनी जर्नी शुरू की थी, और ये 2022 में था जब मैंने पहली बार एक कास्टिंग एजेंसी में फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था।''

    उन्होंने आगे कहा, ''फिर, विधु विनोद चोपड़ा सर और पूरी टीम के साथ मेरा स्क्रीन टेस्ट हुआ। विधु सर, विक्रांत और टीम के साथ अपने पहले स्क्रीन टेस्ट के दौरान, मुझे पूरा विश्वास था कि ये रोल मेरे लिए ही है। आखिरकार मुझे विधु सर का फोन आया और उन्होंने कंफर्म किया कि मैं हमारी फिल्म की लीड एक्ट्रेस हूं।''

    क्यों बनना चाहती थीं एक्ट्रेस?

    एक्ट्रेस क्यों बनना था, इस सवाल पर मेधा का कहना था, ''मैं ग्लैमर, सुंदरता, कपड़े या अटेंशन जैसी बाहरी चीजों के कारण एक्टर नहीं बनना चाहती थी। मेरे सिर्फ उस बारे में कभी नहीं सोचती थी। मैं एक अभिनेता बनना चाहता था क्योंकि मुझे शिल्प और उसके कला भाग से गहरा प्यार था। मैं जानता हूं कि अभिनय ही मेरा पेशा है।''

    Tags