आमिर खान और सलमान खान इवेंट पर दिखे साथ, लोगों को याद आई अंदाज अपना-अपना
आमिर खान और सलमान खान को एक साथ देखकर फैंस हुए सुपर एक्साइटेड, इस फिल्म की आ गई याद
आमिर खान और सलमान खान बॉलीवुड के दो धाकड़ एक्टर्स में से एक हैं। दोनों ही अपनी जानदार और शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। लेकिन कम ही होता है कि ऐसे बड़े स्टार्स साथ नजर आएं। इसलिए जब ऐसे कोई दो बड़े स्टार्स साथ नजर आते हैं तो सुर्खियों में छा ही जाते हैं। शाहरुख खान और सलमान खान तो कई बार दिखे लेकिन अब सलमान खान और आमिर खान भी साथ नजर आए हैं।
दरअसल दोनों सलमान और आमिर फिल्म 'दोनो' के प्रीमियर पर पहुंचे थे। इस फिल्म से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ढिल्लों डेब्यू कर रही हैं।
प्रीमियर पर जब दोनों साथ दिखे तो सलमान खान ऑल ब्लैक आउटफिट में थे। उन्होंने शर्ट और पैंट पहना था जबकि आमिर खान धारीदार टीशर्ट में दिखे। दोनों सुपरस्टार्स के साथ आमिर खान के बेटे जुनैद भी यहां मौजूद थे। मीडिया के सामने तीनों पोज देते नजर आए।
आमिर और सलमान को साथ देखकर लोगों को फिल्म अंदाज अपना अपना याद आ गई। दोनों के अमर और प्रेम कैरेक्टर आज भी याद किए जाते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स आज भी अपनी फिल्मों के लिए जाते हैं। आमिर खान की बात करें तो अब उनका एक्टिंग ब्रेक खत्म हो गया है। वो एक नई फिल्म ला रहे हैं जिसका नाम 'सितारे जमीं पर' बताया जा रहा है। हालांकि इस टाइटल को लेकर एक्टर ट्रोल हो रहे हैं। उनकी ये फिल्म अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।
वहीं बात करें सलमान खान की तो एक्टर जल्द ही दीवाली के मौके पर टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से कैटरीना कैफ नजर आएंगी। फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा। खबर है कि वॉर 2 में विलेन का रोल करने वाले जूनियर एनटीआर भी टाइगर 3 में दस्तक दे सकते हैं।