Ae Watan Mere Watan: सीरियल किसर से देशभक्त बने इमरान हाशमी, लोग बोले- ये किस लाइन में आ गए

    सारा अली खान की फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में इमरान हाशमी को पहचानना हुआ मुश्किल, इस क्रांतिकारी नेता का कर रहे हैं रोल

    Ae Watan Mere Watan: सीरियल किसर से देशभक्त बने इमरान हाशमी, लोग बोले- ये किस लाइन में आ गए

    इमरान हाशमी एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में अपना सिक्का जमा रहे हैं। उनकी सीरियल किसर वाली इमेज पूरी तरह से बदल चुकी है। वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड से उन्होंने कुछ अलग करना शुरू किया था। इसके बाद वो चेहरे, टाइगर 3 और शोटाइम जैसी फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी वर्सेटाइल एक्टिंग दिखा चुके हैं। अब उन्होंने फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में देशभक्त नेता राम मनोहर लोहिया का रोल किया है।

    उनका फिल्म से एक पोस्टर भी सामने आया है जिसे देखकर हर कोई चौंक गया है। इमरान हाशमी पहचान में ही नहीं आ रहे हैं। कोई उन्हें सीरियल किसर वाली इमेज के बाद इस लुक में इमेजिन भी नहीं कर सकता। इमरान हाशमी चश्मा पहने और नेता वाली टोपी लगाए नजर आए। प्राइम वीडियो ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, ''आज़ादी की निडर आवाज़ को उठाते हुए।''

    इस पोस्टर को देखकर लोगों ने अपने अलग अलग रिएक्शन दिए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''भाई साहब ये किस लाइन में आ गए।'' एक और यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ''भाई मर्डर 4 कब आएगी और कितना इंतजार करवाओगे।'' इसी तरह एक और यूजर ने कहा कि वो इमरान हाशमी को इस अवतार में पहचान ही नहीं पा रहे हैं।

    बात करें ऐ वतन मेरे वतन की तो फिल्म में सारा अली खान लीड रोल मे हैं। फिल्म में आजादी की लड़ाई लड़ने वाली क्रांतिकारी ऊषा मेहता की कहानी दिखाई जाएगी। जिन्होंने रेडियो के जरिए क्रांति की थी। जबकि राम मनोहर लोहिया उनके मेंटर हुआ करते थे, जिनका रोल इमरान हाशमी निभा रहे हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को रिलीज होगी।

    फिलहाल इमरान हाशमी अपनी नई वेब सीरीज शोटाइम की वजह से चर्चा मे हैं जो कि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हाल ही में रिलीज हुई है।

    Tags