Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान ने एक्सप्रेशन और डायलॉग फिल्म के दर्द से मिलते नहीं, बाकी सब बढ़िया है

    सारा अली खान को इस किरदार में देख कर आप भी हो जायेंगे हैरान, अच्छा लगेगा ट्रेलर 

    Ae Watan Mere Watan Trailer: सारा अली खान ने एक्सप्रेशन और डायलॉग फिल्म के दर्द से मिलते नहीं, बाकी सब बढ़िया है

    पिछले साल करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने एक देशभक्ति फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की पहली झलक शेयर की थी। इस वीडियो में एक सफ़ेद साड़ी पहने महिला रेडियो चलाने की कोशिश करती है। ये कोई और नहीं सारा अली खान थीं। एक्ट्रेस को इस नाते अवतार में देख कर फैंस खुश थे। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित है। ये आंदोलन जो आजादी की लड़ाई की सबसे बड़ी कड़ी थी।

    सारा अली खान फिल्म में उषा मेहता के किरदार में नज़र आयेंगी। उषा मेहता जो गांधी के विचारों से प्रेरित थी और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी लगी भारत छोड़ो आंदोलन का अहम हिस्सा थीं। उषा मेहता जिन्होंने देश के लोगों में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए ख़ुफ़िया रेडियो चलाया था। इस रेडियो की आवाज देश के कोने तक गई थी। पंडित जवाहर लाल नेहरु ने तक इस रेडियो अक जिक्र अपनी स्पीच में किया था। सारा अली खान इस किरदार को स्क्रीन पर जीवित करने के लिए तैयार हैं।

    हालांकि, ट्रेलर में सारा की कोशिश नज़र आ रही है। लेकिन उनके किरदार में दम नहीं दिखता। उम्मीद है ये फिल्म एक्ट्रेस के लिए मील का पत्थर साबित हो।

    इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाश्मी एक छोटे रोल में देखेंगे। उनके साथ सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ' नील और आनंद तिवारी अहम किरदार में नज़र आयेंगे। कन्नन अय्यर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी अय्यर और दरब फ़ारूक़ी ने लिखी है। करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की ये फिल्म 21 मार्च को थिएटर इ दस्तक देने को तैयार है।

    Tags