'हीरोपंती 2' फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर्स ने टाइगर श्रॉफ की फीस कर दी आधी?

    टाइगर श्रॉफ के लिए थोड़ा सा बुरा दौर चल रहा है। क्योंकि उनकी फिल्म हीरोपंति 2 के फ्लॉप होने के बाद अब उन्हें प्रोड्यूसर्स उनकी पूरी फीस नहीं दे पा रहे हैं और एक्टर को अपनी फीस में कटौती करनी पड़ी है।

    'हीरोपंती 2' फ्लॉप होने से प्रोड्यूसर्स ने टाइगर श्रॉफ की फीस कर दी आधी?

    टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम रखते हैं। उन्हें एक्शन हीरो के तौर पर बखूबी जाना जाता है। उनका एक्शन फिल्मों में सिक्का चलता है लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया है। उनकी फिल्म हीरोपंति 2 थिएटर्स पर कमाल नहीं दिखा पाई। हीरोपंति 2 का बजट करीब 70 करोड़ रुपये था। लेकिन फिल्म ने करीब सिर्फ 24 करोड़ रुपये ही कमाए। फिल्म की इतनी बुरी हालत से अब एक्टर की फीस पर भी असर पड़ता दिखा रहा है। 

    प्रोड्यूसर्स ने टाइगर से अपनी फीस घटाने के लिए कहा है और अब उन्हें सिर्फ 17 से 20 करोड़ तक ही ऑफर किए जा रहे हैं। यानी उनकी फीस करीब करीब 50 प्रतिशत तक घट जाएगी। जबकि टाइगर ने गणपत के लिए 35 करोड़ रुपये, स्क्रू ढीला के लिए 35 करोड़ और फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लिए 45 करोड़ रुपये लिए हैं।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में एक्टर की फीस के बारे में बात करते हुए बताया, ''समय बदल गया है और टाइगर को अग्रिम शुल्क के रूप में इतनी बड़ी राशि का भुगतान करने से कई निर्माताओं को कोई मतलब नहीं था। इस मल्टी-स्टारर पर जैकी और वाशु भगनानी का समर्थन करने के लिए, टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग फीस घटाकर 25 करोड़ रुपये कर दी है। इतना ही नहीं अक्षय कुमार और अली अब्बास जफर ने भी अपनी फीस कम की। उनके द्वारा फिल्में साइन करने की प्रक्रिया धीमी हो गई है क्योंकि अधिकांश निर्माता उस राशि के साथ तालमेल नहीं बिठा रहे हैं जिसकी वह मांग कर रहे हैं।''

    कुछ फिल्म निर्माता टाइगर से 17 से 20 करोड़ के बीच ही डील करने की कोशिश कर रहे हैं। सोर्स ने आगे कहा, ''ये कुछ समय की बात है। एक हिट और टाइगर फिर दहाड़ेंगे। अभी कुछ ही समय पहले की बात है जब इंडस्ट्री को 'टाइगर जिंदा है' का एहसास हुआ। यह सिर्फ टाइगर ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक खामोशी का दौर है। फिल्मों के चलने के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा।"

    Tags