टाइगर श्रॉफ के ‘बाग़ी’ और ‘हीरोपंती’ वाले डायरेक्टर शब्बीर खान ने नहीं देखीं ‘बाग़ी 3’ और ‘हीरोपंती 2’; बोले- ‘सीक्वल नहीं बनाना चाहता था’

    टाइगर की आखिरी रिलीज ‘हीरोपंती 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर मात्र 26 करोड़ का कलेक्शन किया था और बुरी तरह फ्लॉप रही थी...

    टाइगर श्रॉफ के ‘बाग़ी’ और ‘हीरोपंती’ वाले डायरेक्टर शब्बीर खान ने नहीं देखीं ‘बाग़ी 3’ और ‘हीरोपंती 2’; बोले- ‘सीक्वल नहीं बनाना चाहता था’

    टाइगर श्रॉफ को उनके करियर की शुरूआती हिट्स ‘बाग़ी’ और ‘हीरोपंती’ देने वाले डायरेक्टर शब्बीर खान ने इन फिल्मों के सीक्वल को लेकर अपनी दो टूक राय दी है। शब्बीर ने बताया कि अब इन फिल्मों के दर्शक ख़त्म हो चुके हैं और ये दोनों फ्रैंचाइज़ी इसलिए नहीं चल रहीं क्योंकि इन्हें ऑर्गेनिक तरीके से आगे नहीं बढ़ाया गया। 

    इतना ही नहीं टाइगर को उनके डेब्यू पर डायरेक्ट करने वाले शब्बीर खान ने कहा कि उन्होंने इन दोनों ही फ्रैंचाइज़ी में आगे की फ़िल्में यानी ‘बाग़ी 3’ या फिर ‘हीरोपंती 2’ नहीं देखी हैं। पीटीआई से बात करते हुए शब्बीर ने कहा, “जब हमने शुरुआत में ये फ़िल्में बनाई, हमनी इन्हें फ्रैंचाइज़ी की तरह नहीं बनाया। ये ऑर्गेनिक फ़िल्में थीं। मेरे लिए एक सीक्वल का मतलब है कि आप कहानी और किरदारों को आगे ले जाएं। अगर आप एक बिल्कुल अलग कहानी बना रहे हैं, तो ये एक अलग फिल्म है। टाइटल इस्तेमाल करना सिर्फ एक बिजनेस मूव है। मैं ऐसा करने के पक्ष में नहीं था।” 

    बता दें, टाइगर की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’, अल्लू अर्जुन की 2008 में आई फिल्म ‘पारुगु’ का रीमेक थी। वहीं, ‘बाग़ी’ भी एक रीमेक ही थी, जिसकी ऑरिजिनल फिल्म ‘वर्षम’ (2004) में प्रभास थे। ‘बागी’ और ‘’हीरोपंती’ दोनों डायरेक्ट करने वाले शब्बीर ने कहा कि उन्होंने इन दोनों ही फिल्मों के सीक्वल नहीं देखे हैं। उन्होंने बताया, “मैंने वो फ़िल्में नहीं देखीं। उनके दर्शक अब ख़त्म हो चुके हैं।”  

    टाइगर के करियर की दोनों शुरूआती हिट्स की फ्रैंचाइज़ी ‘बाग़ी 2’, ‘बाग़ी 3’ और ‘हीरोपंती 2’ को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है। टाइगर की आखिरी रिलीज ‘हीरोपंती 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर मात्र 26 करोड़ का कलेक्शन किया था और बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिल्म को बेहद खराब रिव्यू मिले और इसे देखने पहुंचे दर्शकों ने भी खूब लानत-मलानत की थी। 

    फिल्म की नाकामी पर बात करते हुए IIFA रॉक्स 2022 के इवेंट पर टाइगर ने कहा था, “ये यकीनन दिल तोड़ देने वाला है। मैं अपनी सभी फिल्मों से बेहद जुड़ा हूं। इसलिए जब भी कोई फिल्म नहीं चलती है, ये मुझपर बहुत बुरा असर करता है। मैं काम में डूबकर वापसी करता हूं। शो नहीं रुकना चाहिए।” 

    शब्बीर खान की बात करें तो वो अब अपनी फिल्म 'निकम्मा' की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें अभिमन्यू दासानी, शिल्पा शेट्टी और शर्ले सेतिया हैं। 

    Tags