शिकायत दर्ज होने से हिल गए बादशाह, सोशल मीडिया पर सरेआम मांगी माफी

    बादशाह पर लगा था धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, अब रैपर ने माफी मांगकर कहा- गाने में बदलाव कर दूंगा..

    शिकायत दर्ज होने से हिल गए बादशाह, सोशल मीडिया पर सरेआम मांगी माफी

    रैपर बादशाह का पिछले दिनों सनक नाम का एक गाना रिलीज हुआ था। इस गाने के बाद से काफी बवाल मच गया है। इस गाने के जरिए उन पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है। आरोप ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के इंदौर में तो उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने पर शिकायत तक दर्ज हो गई है। इंदौर के एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को इस बात की जानकारी भी दी है। उन्होंने बताया कि एक संगठन ने बादशाह के खिलाफ शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि गाना काफी अभद्र है और इसमें भोलेनाथ शब्द का इस्तेमाल किया गया है जो भावनाएं आहत करता है।

    शिकायत दर्ज होने के बाद बादशाह भी हरकत में आ गए। उन्होंने तुरंत सोशल मीडिया पर बीती रात एक लंबा सा पोस्ट लिखा और कहा कि अगर उनके गाने सनक की वजह से भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफी मांगते हैं और इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि वो गाने में बदलाव भी करेंगे और पुराने गाने को हटवा दिया जाएगा।

    बादशाह ने पोस्ट में लिखा, ''मुझे ये पता चला है कि मेरे हाल के रिलीज हुए गाने सनक से कुछ लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। मैं कभी जाने या अनजाने में किसी की भावनाएं आहत नहीं करना चाहता। मैंने अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिक कंपोजिशन पूरी ईमानदारी और पैशन के साथ आप लोगों के सामने, फैंस के सामने पेश की। हाल की घटनाओं को देखते हुए मैंने गाने के कुछ पार्ट को बदलने और उसने सभी प्लेटफॉर्म से रिप्लेस करने के लिए एक्शन लिया है ताकि किसी को भी हर्ट करने से बचा जा सके।''

    रैपर ने आगे लिखा, ''ये रिप्लेसमेंट सभी प्लेटफॉर्म पर दिखे, उसमें कुछ वक्त लगेगा, तब तक मैं सभी से विनती करता हूं कि इस दौरान धैर्य रखें। मैं उनसे मांफी मांगता हूं जो मुझसे अनजाने में हर्ट हुए हैं। मेरे फैंस मेरे लिए चट्ठान साबित हुए हैं और मैं उन्हें हमेशा ऊपर रखूंगा और पूरा प्यार बना रहेगा।''

    बादशाह को उनके गानों 'डीजे वाले बाबू', 'अभी तो पार्टी शुरु हुई है' और 'तारीफां' समेत तमाम गानों के लिए जाना जाता है। बादशाह का असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है।

    Tags