अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी इशिता दत्ता ने लीक कर दी 'दृश्यम 3' की कहानी?

    फिल्म में अजय देवगन के अलावा तबु, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और इशिता दत्ता जैसे स्टार्स अहम रोल मे हैं। अभी दृश्यम 2 का खुमार उतरा नहीं कि लोग इसके तीसरे पार्ट के बारे में बातें करने लगे हैं। दर्शक दृश्यम 2 से इतने प्रभावित हुए हैं कि वो दृश्यम 3 बनाने की अपील कर रहे हैं। हालांकि डायरेक्टर अभिषेक पाठक बोल चुके हैं कि फिल्म की अगर जबरदस्त कहानी होगी तभी इसके आगे बढ़ाया जाएगा।

    Drishyam 2 first review

    Drishyam 2 first review

    अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। फिल्म ने एक हफ्ते में ही 100 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा तबु, अक्षय खन्ना, श्रेया सरन और इशिता दत्ता जैसे स्टार्स अहम रोल मे हैं। अभी दृश्यम 2 का खुमार उतरा नहीं कि लोग इसके तीसरे पार्ट के बारे में बातें करने लगे हैं। दर्शक दृश्यम 2 से इतने प्रभावित हुए हैं कि वो दृश्यम 3 बनाने की अपील कर रहे हैं। हालांकि डायरेक्टर अभिषेक पाठक बोल चुके हैं कि फिल्म की अगर जबरदस्त कहानी होगी तभी इसके आगे बढ़ाया जाएगा।

    अब फिल्म में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का रोल करने वाली एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने दृश्यम 3 पर बात की है। उन्होंने बताया है कि अगली फिल्म में उनके कैरेक्टर का क्या होगा। दैनिक भास्कर से बात करते हुए इशिता ने दृश्यम 3 पर कहा, ''हां, मैंने भी देखा। बहुत सारी बातें शुरू हो गई है। जब दृश्यम-1 बनी तब उसके बाद सात साल लग गए 'दृश्यम 2' बनने में। उस वक्त हम सोचते थे कि फिल्म के दूसरे पार्ट में क्या होगा? अब जब 'दृश्यम 2' बन चुकी हैं तो मुझे पूरा यकीन हैं कि 'दृश्यम 3' भी बनेगा। शायद उस वक्त मेरी (अंजू- इशिता का किरदार) शादी हो जाएगी, मैं अपने आप में ही एक कहानी बुन रही हूं। हां, कहानी चाहे जो भी होगी, अच्छी ही होगी क्योंकि कहानी बहुत दमदार हैं। बस हां, इस बार फिल्म बनने में सात साल नहीं लगना चाहिए ,मुझसे रहा नहीं जा रहा, जानना चाहती हूं कि आगे क्या होता हैं।''

    इशिता से दृश्यम के बाद उनकी आगे की प्लानिंग के बारे में भी पूछा गया। उन्होंने कहा, ''अभी अच्छे स्क्रिप्ट का हिस्सा बनने का प्लानिंग हैं। मैं एक प्रोजेक्ट से दूसरे प्रोजेक्ट में स्विच करने के लिए थोड़ा वक्त लेती हूं। ओटीटी प्लेटफार्म और वेब सीरीज के लिए बातचीत चल रही है, शायद अगले साल उसमे कुछ करती नजर आऊं। फ़िलहाल काम शुरू नहीं किया हैं, इसीलिए इस बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं सकती। लेकिन हां, वेब सीरीज का हिस्सा ज़रूर बनूंगी। मुझे थ्रिलर शैली बहुत पसंद हैं, कॉमेडी भी पसंद हैं लेकिन यदि थ्रिलर और कॉमेडी के बीच चुनना पड़े तो थ्रिलर प्रोजेक्ट में काम करना चाहूंगी।''

    Tags