भोला टीज़र: अजय देवगन के धांसू किरदार को देख हैरान हो जायेंगे आप, जबरदस्त होने वाली है फिल्म

    भोला टीज़र: अजय देवगन के धांसू किरदार को देख हैरान हो जायेंगे आप, जबरदस्त होने वाली है फिल्म

    फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब इस बीच एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ का भी धमाकेदार टीज़र लॉन्च कर दिया है। ये टीज़र एक बार फिर आपको किसी बड़े रहस्य में डालने वाला है।

    भोला टीज़र: अजय देवगन के धांसू किरदार को देख हैरान हो जायेंगे आप, जबरदस्त होने वाली है फिल्म

    अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को मिल रही सफलता एन्जॉय कर रहे हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब इस बीच एक्टर ने अपनी अगली फिल्म ‘भोला’ का भी धमाकेदार टीज़र लॉन्च कर दिया है। ये टीज़र एक बार फिर आपको किसी बड़े रहस्य में डालने वाला है।

    टीज़र की शुरुआत अनाथालय में रह रही एक छोटी लड़की से होती है। इस लड़की को गोद लेने कुछ लोग आने वाले हैं। तभी भोला अजय देवगन माथे पर भस्म लगाते हुए एंट्री लेते हैं। उनका चेहरा तो नहीं दिखाया गया है। लेकिन हल्की झलक से समझा जा सकता है कि अजय देवगन कुछ बड़ा लेकर आने वाले हैं।

    खास बात है कि इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ डायरेक्शन की कमान भी एक्टर ने खुद ही संभाली है। फिल्म में उनके साथ एक्टर की पुरानी दोस्त और दृश्यम स्टार तब्बू भीं नज़र आने वाली है। रिपोर्ट्स की माने ये साल 2019में आई तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में कार्ति ने एक्टिंग की थी। फिल्म एक ड्रग माफिया की कहानी पर बेस्ड है। वहीं भोला की बेटी का किरदार भी दिल जीत सकता है। ऐसी भी खबरें हैं कि सलमान खान भी इस फिल्म में नज़र आ सकते हैं। अब बस फिल्म का इंतजार हो रहा है। अजय देवगन स्टारर ये फिल्म अगली साल 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है। तो तैयार हो जाइये अजय देवगन के एक और बड़े धमाके के लिए।

    Tags