अक्षय कुमार को अमेरिका टूर पर लगा बड़ा झटका; नोरा और दिशा समेत इन एक्टर्स को भी ले डूबे

    सेल्फी फ्लॉप होते ही अक्षय कुमार की गिरी पॉपुलैरिटी, अमेरिका में हो गया ये कांड

    अक्षय कुमार को अमेरिका टूर पर लगा बड़ा झटका; नोरा और दिशा समेत इन एक्टर्स को भी ले डूबे

    अक्षय कुमार हाल ही में इमरान हाशमी के साथ फिल्म सेल्फी में नजर आए। 24 फरवरी को रिलीज हुई फिल्म पहले ही फ्लॉप साबित हो रही है। लोग अक्षय की ये फिल्म देखने नहीं जा रहे हैं और अक्षय कुमार ने फिल्म फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली है। इस वजह से उन्हें एक और झटका लगता नजर आ रहा है। अक्षय कुमार और उनके साथ कुछ एक्टर्स अमेरिका टूर पर जा रहे हैं लेकिन अब उनका इस टूर पर एक शो कैंसिल हो चुका है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक क्यूर बीमा एरिना, ट्रेंटन, न्यू जर्सी का शो कैंसिल हो गया है जो कि 4 मार्च को होने वाला था। शो के प्रमोटर अमित जेटली ने बताया कि शो के लिए लोग नहीं आए क्योंकि शो की ठीक से मार्किटिंग नहीं हुई और इसलिए 5 में से इस एक शो को कैंसिल करना होगा। अमित ने बताया कि जिन लोगों ने एडवांस बुकिंग करा ली थी, उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। 

    अक्षय कुमार के इस अमेरिका टूर का नाम द एंटरटेनर्स है। उनके अलावा इस टूर पर नोरा फतेही, मौनी रॉय, दिशा पाटनी, सोनम बाजवा और अपारशक्ति खुराना समेत कई एक्टर्स हैं। एक जानकारी के मुताबिक इन्होंने शो का रिहर्सल मुंबई में किया था। अक्षय अपने कुछ पुरानी फिल्मों के गाने पर ठुमके लगाएंगे। नोरा और अक्षय पहले ही पहुंच चुके हैं और बाकी एक्टर्स 28 फरवरी तक पहुंच जाएंगे।

    वैसे हाल ही में रिलीज हुई सेल्फी के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी उन्होंने अपने ऊपर ली और कहा, ''ये मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है। एक समय था जब मेरी 16 फिल्में फ्लॉप हुई। एक वक्त था जब मेरी 8 फिल्में नहीं चली। अब मेरी तीन-चार फिल्में नहीं चली। किसी फिल्म का ना चलना, इसमें आपकी खुद की गलतियां होती हैं। दर्शक बदल गए हैं और आपको भी बदलना पड़ेगा। आपको एक बार फिर शुरुआत करनी पड़ेगी, क्योंकि ऑडियंस अब कुछ और देखना चाहती है।''

    अक्षय कुमार इसके बाद अपनी फिल्म छोटे मियां बड़े मियां की शूटिंग में लग जाएंगे। वो इस साल भी करीब 4 फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी फिल्म कैप्सूल गिल भी इसी साल रिलीज हो सकती है।

    Tags