ए आर रहमान ने भेजा लीगल नोटिस, इस संस्था से मांगे 10 करोड़ रुपये

    ए आर रहमान को क्यों आया गुस्सा, ठोक दिया 10 करोड़ रुपये का केस

    ए आर रहमान ने भेजा लीगल नोटिस, इस संस्था से मांगे 10 करोड़ रुपये

    सिंगर और म्यूजिशियन एआर रहमान एक बार फिर सुर्खियों मे हैं। उन्होंने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया को कानूनी नोटिस भेजा है और 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया ने ही म्यूजिशियन पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी। 

    बता दें कि पिछले 27 सितंबर को सर्जन एसोसिएशन ने संगीतकार एआर रहमान के खिलाफ चेन्नई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई थी। बात दरअसल साल 2018 की है जब एसोशिएशन ने अपने एक वार्षिक कार्यक्रम में एआर रहमान को बुलाया और उन्हें एक म्यूजिक कॉन्सर्ट करने की डील की गई थी।

    इसके लिए एडवांस के तौर पर 29.5 लाख रुपये दिये गये थे। लेकिन कॉन्सर्ट रद्द कर दिया गया क्योंकि उस समय तमिलनाडु सरकार ने कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी।

    जब सर्जन एसोसिएशन ने एडवांस रकम वापस मांगी तो एआर रहमान की टीम ने उन्हें एक चेक दिया। लेकिन चेक बाउंस होने पर सर्जन एसोसिएशन के एक कार्यकारी सेंथिल ने शिकायत दर्ज कराई। एआर रहमान और उनके सचिव के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था।

    अब संगीतकार एआर रहमान की ओर से सर्जन एसोसिएशन के संचालकों को मुआवजा देने के लिए नोटिस भेजा गया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके कॉन्ट्रेक्ट में कहा गया था कि कार्यक्रम रद्द होने की स्थिति में अग्रिम राशि वापस नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनकी प्रतिष्ठा धूमिल करने के लिए शिकायत दर्ज करायी गयी है। बताया गया है कि अगर 15 दिन के अंदर माफी नहीं मांगी गई तो 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा जाएगा।

    पिछले महीने, रहमान उस वक्त भी सुर्खियों में आ गए थे जब चेन्नई में उनके इवेंट में आयोजकों द्वारा कुप्रबंधन किया गया था। वहां इतनी भीड़ थी कि तमाम लोग इवेंट के अंदर ही नहीं पहुंच पाए थे। जबकि जो अंदर थे वहां दम घुटने और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की शिकायत सामने आई थी।

    एसीटीसी इवेंट्स के संस्थापक और सीईओ हेमंत, जो एआर रहमान कॉन्सर्ट के आयोजक थे, उन्होंने कार्यक्रम के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं पर स्पष्टीकरण दिया था। उन्होंने माफी मांगने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया और एक वीडियो में कहा था, "हम हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं। कृपया ए आर रहमान पर हमला न करें, वह कार्यक्रम के आयोजन से कहीं भी जुड़े नहीं हैं।"

    Tags