Bigg Boss 17: शो में पहली बार बेटे को देख इमोशन हुए मुनव्वर फारूकी, बेटा है कंटेस्टेंट की कार्बन कॉपी

    मुनव्वर फारुकी के फैमिली मेंबर में से उनके बेटे पहली बार दुनिया के सामने आएं हैं। बेटे को देख खूब आंसूओं से रोय शायर, घर वालों ने कहा मुन्ना का बेटा है टू-कॉपी।

    Bigg Boss 17:  शो में पहली बार बेटे को देख इमोशन हुए मुनव्वर फारूकी, बेटा है कंटेस्टेंट की कार्बन कॉपी

    Bigg Boss रियलिटी शो में दिवाली का त्योहार खूब धमाकेदार तरीके से मनाया गया है। इस पर्व को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए सलमान खान और मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट्स को उनके फैमिलि मेंबर्स की वीडियो के द्वारा झलक दिखाई। दिवाली स्पेशल एपिसोड में भाईजान ने फैमिली वीकेंड का खास और इमोशनल का तड़का लगाया। सभी कंटेस्टेंट को उनके फैमिली मेंबर से खास मैसेज मिला जिसे देख सभी घर वालें अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाए। इन सभी के साथ दिवाली पर मुनव्वर फारुकी को उनकी जान का वीडियो दिखाया गया। जो उनके 6 साल के बेटे हैं बेटे की वीडियो देख कॉमेडियन फूट-फूटकर रो पड़े।

    बेटे ने दिया मुनव्वर फारुकी को खास मैसेज

    मुनव्वर फारुखी के परिवार में उनके पास सिर्फ उनका बेटा ही है। ऐसे में Bigg Boss हाउस में बेटे का मैसेज बेहद खास था। स्क्रीन पर आकर उनका 6 साल का बेटे कहता है, आई लव यू पापा, आई मिस यू... जीत कर आना पापा... इस शोर्ट वीडियो ने कॉमेडियन को और भी मजबूत कर दिया है। सभी घरवालों में से इनका मैसेज स्पेशल इस लिए था क्योंकि, पहली बार मुनव्वर का कोई फैमिली मेंबर दुनिया के सामने आया है। जिसे मुनव्वर के फैंस ने कभी नहीं देखा था।

    बेटे को देख रोय मुनव्वर फारुखी

    मुनव्वर फारुखी के बेटे की झलक देखते ही वहां मोजूद सभी मुनव्वर को कहते हैं मुन्ना तेरा बेटा बिल्कुल तेरी तरह दीखता है, तो किसी ने कहा वह मुन्ना ये तो तेरा कार्बन कॉपी है। मन्नारा कहती सुनाई देती हैं तुम्हारा बेटा बहुत क्यूट है यार। मुनव्वर को रोता देख अरुण अपनी दुश्मनी भुला कर मुनव्वर को गले लगाते दिखाई देते हैं।

    सभी घरवालें हुए इमोशनल

    मां-बाप को देख इमोशनल हुए कंटेस्टेंट्स

    मुनव्वर फारुकी के अलावा Bigg Boss घर में बाकी खिलाड़ी अंकिता लोखंडे से ले कर नील भट्ट की फैमिली वीडियो भी दिखाई दी थी। सभी को उनके पेरेंट्स जीतने का आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार देते दिखाई देते हैं। अंकिता और ऐश्वर्या शर्मा अपने मम्पाी पापा का वीडियो देख कर खुद के आंसू नहीं रोक पाती हैं, जिससे शो में मेहमान बनकर आईं कॉमेडियन भारती सिंह भी खुद के आंसू रोक नहीं पाती हैं।

    Tags