बुढ़ापे में IVF का इस्तेमाल करके बुरा फंसे सिद्धा मूसेवाला के पिता, वीडियो शेयर करके सरकार से लगाई गुहार?

    खबर आ रही है कि IVF के जरिए पिता बनकर सिद्धा मूसेवाला के पिता ने मुसीबत मोल ले ली है। 

    बुढ़ापे में IVF का इस्तेमाल करके बुरा फंसे सिद्धा मूसेवाला के पिता, वीडियो शेयर करके सरकार से लगाई गुहार?

    पंजाब के दिवंगत सिंगर सिद्धा मूसेवाला का परिवार बीते कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि सिद्धा मूसेवाला के माता पिता ने IVF के जरिए एक बच्चे को जन्म दिया है। ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया था। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि बुढ़ापे में सिद्धा मूसेवाला के पिता पिता के घर किलकारियां गूंजी हैं। इसी बीच सिद्धा मूसेवाला को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है। खबर आ रही है कि IVF के जरिए पिता बनकर सिद्धा मूसेवाला के पिता ने मुसीबत मोल ले ली है। 

    केंद्र सरकार ने इस मामले के तहत पंजाब सरकार को नोटिस थमा दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से IVF ट्रीटमेंट की विस्तृत जानकारी मांगी है। सिद्धा मूसेवाला की मां ने 58 साल की उम्र में एक बच्चे को जन्म दिया है। माना जा रहा है कि सिद्धा मूसेवाला के परिवार ने कानून तोड़ा है। कानून के मुताबित 20 साल से लेकर 50 साल तक की महिलाएं ही IVF का इस्तेमाल कर सकती हैं। सिद्धा मूसेवाला की मां की उम्र मानक उम्र से कहीं ज्यादा है। 

    रिपोर्टमें कहा गया है कि अस्पताल ने नियमों का पालन नहीं किया है। नोटिस भेजकर केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार से इस गलती का जवाब मांगा है। ये खबर सामने आते ही सिद्धा मूसेवाला के फैंस के बीच हंगामा मच गया है। लोग सिद्धा मूसेवाला के घर बच्चा पैदा होने की खुशी मना रहे हैं। लोग दावा कर रहे थे कि भाई के रुप में सिद्धा मूसेवाला ने फिर से जन्म ले लिया है। 

    हालांकि ये बच्चा फिलहाल परिवार के लिए परेशानी का सबब बन गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में सिद्धा मूसेवाला के परिवार की परेशानियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंजाब सरकार इस बच्चे के पैदा होने पर केंद्र को क्या सफाई पेश करेगी। 

    Tags