ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा से करने जा रहे हैं शादी, पापा राकेश को कोई खबर ही नहीं?

    राकेश रोशन बेटे ऋतिक की शादी से हैं बेखबर, जानिए अफवाहों पर क्या दिया जवाब

    ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड सबा से करने जा रहे हैं शादी, पापा राकेश को कोई खबर ही नहीं?

    ऋतिक रोशन और सबा आजाद की लव स्टोरी इन दिनों मीडिया में खूब छाई हुई है। इतना ही नहीं ये खबरें तक आने लगी हैं कि दोनों नवंबर में शादी कर सकते हैं। लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो समय के साथ ही साफ हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस खबर के साथ भी हुआ है। ऋतिक और सबा की शादी के बारे में डुग्गू के पापा राकेश रोशन से पूछा गया है। उन्होंने इस खबर पर रिएक्शन दिया है।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक राकेश रोशन ने कहा, ''मैंने अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं सुना है।'' पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक के एक करीबी ने भी इस पर बात की है। उसने बात करते हुए कहा, ''बाबा, मीडिया उन्हें स्पेस क्यों नहीं देती कि उनके रिश्ते को बढ़ने दें? दोस्ती हुई नहीं की शादी की बात शुरू। वे एक-दूसरे को जान रहे हैं। उन्हें रहने दो। ऋतिक प्यार में किशोर नहीं हैं। जिम्मेदारियां होती हैं। इसमें बच्चे शामिल हैं। उन्हें एक कोने में धकेलना बहुत गैरजिम्मेदाराना है।''

    ऋतिक और सबा को पिछले दिनों एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था। जब दोनों कार में किस करते हुए देखे गए थे। सबा उन्हें बस एयरपोर्ट तक छोड़ने आई थीं। दोनों का ये वीडियो काफी वायरल हुआ था।

    ऋतिक फिलहाल इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर पर फोकस कर रहे हैं। इस फिल्म में वो प्लेन उड़ाते नजर आएंगे। ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण भी फिल्म में एक्शन अवतार में नजर आएंगी। दोनों ने हाल ही में कश्मीर में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा ऋतिक रोशन अपनी फिल्म कृष 4 के लिए हॉलीवुड से भी डायरेक्टर ढूंढ रहे हैं क्योंकि इस बार राकेश रोशन फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे। फाइटर के बाद ऋतिक रोशन सीधा कृष 4 पर ही फोकस करेंगे।

    Tags