दीपिका पादुकोण की वायरल वीडियो Just Looking Like A Wow ने बनाया 185M व्यूज का रिकॉर्ड

    बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की So Beautiful so Elegant video एक बार फिर चर्चाओ में है। वीडियो अब भी खूब वायरल हो रही है, एक्ट्रेस के इस वीडियो पर 185M व्यू हो चुके हैं। इसके मुताबिक दीपिका की इस वीडियो पर सबसे ज्यादा व्यू हैं।

    दीपिका पादुकोण की वायरल वीडियो Just Looking Like A Wow ने बनाया 185M व्यूज का रिकॉर्ड

    पिछले दिनों एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण दो बड़े कारणों से खूब सुर्खियों में छाई हुई थीं। जिसका कारण koffee With Karan के शो पर उनकी शादी से पहले के कुछ इंट्रेस्टिंग खिस्से खुल कर सामने आए थे। जिसपर एक्ट्रेस खूब ट्रोल भी हुई थी, इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेंडिंग डायलॉग Looking Like A Wow पर रील बनाई थी। जिसे फैंस ने बेहद पसंद किया और एक दिन में ही उस रील पर लग भाग लाखों व्यू हो गए थे, और आज इस वीडियो ने दीपिका पादुकोण की मोस्ट पॉपुलर रील बना चुकी है।

    दीपिका पादुकोण वायरल वीडियो इसी वीडियो पर अब तक 185M व्यूज का रिकॉर्ड बन चुका है, आप को बता दें एक्ट्रेस का यह पहला वीडियो है जिस पर इतने व्यू आए हैं। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक एक्ट्रेस का इसके अलावा एक पॉपुलर वीडियो पर सिर्फ 43M व्यू हैं। जो इस रील के मुकाबले आधा भी नहीं है। इस ट्रेंडिंग डायलॉग का क्रेज अब दीपिका के साथ-साथ बॉलीवुड के हर सितारों पर चड़ा दिखाई दे रहा है। जिसे कॉपी कर TV स्टार्स से ले कर फिल्म स्टार्स भी रीमैक कर रहें हैं ।

    दीपिका पादुकोण सिंघम लेडी

    दीपिका पादुकोण के वर्क फेस की बात करें तो एक्ट्रेस इस साल शाहरुख खान संग 2 सुप्हि हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस अब सिंघम फिल्म में भी लेडी सिंघम के रूप में दिखाई देने वाली हैं। हालांकि दीपिका की पहली झलक फैंस को बेहद पसंद भी आई है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन संग फिल्म में दीपिका पादुोकण लीड रोल प्ले करेंगी इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है।

    Tags