दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दी न्यू ईयर की चेतावनी, सिद्धार्थ मल्होत्रा की छूट गई हंसी
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दिल्ली पुलिस की इस पोस्ट पर ले लिए मजे, आपने देखा फिल्मी स्टाइल वाला ये मैसेज?
न्यू ईयर का जश्न इंडिया ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मन रहा है। इसे देखते हुए हर राज्य की पुलिस अपने अपने इलाकों में सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस भी इनमें से एक हैं। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर उन लोगों को चेतावनी दी है जो न्यू ईयर पर बवाल मचा सकते हैं। कमाल की बात तो ये है कि पुलिस ने ये पोस्ट काफी क्रिएटिव तरीके से की है और ये काफी फिल्मी है। इस पोस्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी रिएक्ट किया है।
दिल्ली पुलिस ने पोस्टर में लिखा, ''न्यू ईयर की ईव पर मस्त रहने का, लेकिन जरा हटके जरा बचके, अगर एनिमल बनके बवाल या नॉन स्टॉप धमाल मचाया तो कहीं ऐसा ना हो 2024 का पहला दिन अपनी द ग्रेट इंडियन फैमिली के बजाय इंडियन पुलिस फोर्स के साथ मनाना पड़े।''
इसके कैप्शन में दिल्ली पुलिस ने लिखा है, ''सैम बहादुरी इसी मे है कि सेफ्टी को भगवान भरोसे मत रखो। आफ्टर ऑल आप भी किसी का भाई किसी की जान हो।''
नेटिजेन्स को इस पोस्ट पर बड़ा मजा आ रहा है और यहां तक कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए इसे सैवेज कहा है। और हंसी वाली दो इमोज शेयर की हैं। पोस्ट में इंडियन पुलिस फोर्स नाम की वेब सीरीज भी है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं।
इंडियन पुलिस फोर्स वेब सीरीज को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा शिल्पा शेट्टी और विवेक ऑबेरॉय भी लीड रोल मे हैं। ये सभी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं। इंडियन पुलिस फोर्स 19 जनवरी, 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज का अभी टीजर आया है और इसे देखकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। पहले ये सीरीज पिछले साल नवंबर-दिसंबर में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने सालार, टाइगर 3 और डंकी जैसी फिल्मों को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया था।