आखिर क्या हुआ था दिव्या भारती की आखिरी रात? सिर्फ 19 साल में हो गई थी एक्ट्रेस की मौत

    बॉलीवुड में कदम रखने के डेढ़ साल के अंदर ही टॉप हीरोइन, बड़े बजट और एक्टर्स के साथ प्रोजेक्ट और 18 की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से शबनम बन शादी कर सुर्खियों में बनी रही। फिर 5 अप्रैल 1993 को अपने ही घर की खिड़की से गिर कर भगवान को प्यारी हो गईं।

    आखिर क्या हुआ था दिव्या भारती की आखिरी रात? सिर्फ 19 साल में हो गई थी एक्ट्रेस की मौत

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती आज हमारे बीच होती तो अपना 48वां जन्मदिन मना रही होती। लेकिन एक्ट्रेस ने सिर्फ 19 साल की उम्र में वो मुकाम हासिल किया जो एक्टर्स कई सालों तक नहीं हासिल कर पाते और फिर इतनी उपलब्धियों के बाद दुनिया भी छोड़ दी। कम उम्र में मॉडलिंग, साउथ फिल्मों में सफलता हासिल की। फिर 1992 में आई फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में कदम रखा। ‘सात समुंद्र पार’, ‘ऐसी दीवानगी’ जैसे कई शानदार, हिट गाने दिए। बॉलीवुड में कदम रखने के डेढ़ साल के अंदर ही टॉप हीरोइन, बड़े बजट और एक्टर्स के साथ प्रोजेक्ट और 18 की उम्र में साजिद नाडियाडवाला से शबनम बन शादी कर सुर्खियों में बनी रही। फिर 5 अप्रैल 1993 को अपने ही घर की खिड़की से गिर कर भगवान को प्यारी हो गईं।

    हिंदी सिनेमा जगत के लिए वो काली रात थी। उस समय दिव्या की मौत को हादसा नहीं बल्कि साजिश तक बताया गया। घर आये मेहमान, नौकरानी और पति साजिद नाडियाडवाला के साथ तगड़ी पूछताछ हुई। उसी समय एक्ट्रेस ने अपने लिए मुंबई के बांद्रा में शानदार 4 कमरों का अपार्टमेंट लिया था। लेकिन अफ़सोस नए घर में शिफ्ट होने से पहले दिव्या चली गई।

    आखिर क्या हुआ था उस रात को?

    रिपोर्ट की माने तो दिव्या बांद्रा में एक अपार्टमेंट की डील फाइनल करके आई थी। वो अपने नए घर में शिफ्ट होने को लेकर बेहद खुश थीं। शाम को घर पति साजिद के साथ थीं। तभी फोन आता है कि डिजाईनर नीता लुल्ला अपने पति डॉ श्याल लुल्ला के साथ घर आ रहे हैं। ये शाम खास थी। सभी यार दोस्त एक साथ बैठ कर टीवी पर वीडियो लगातार देख रहे थे। एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि दिव्या ने शराब पी हुई थी। एक्ट्रेस वर्सोवा के तुलसी अपार्टमेंट के पांचवे फ्लोर पर रहती थीं। वो घर आये हुए दोस्तों की देखभाल करते हुए बार बार किचन नौकरानी पर चिल्लाते हुए अपनी खिड़की पर बैठ जाती। ऐसा बताया गया था कि दिव्या अक्सर इस खिड़की पर बैठती थीं। ये खिड़की खुली और चौड़ी थी। इस बार दिव्या दोस्तों से बात करते हुए खिड़की पर जा कर बैठ गई। उनका चेहरा कमरे में बैठे अपने दोस्तों की तरफ था। सभी मस्ती मजाक कर रहे थे। तभी अचानक एक चीख सुनाई दी। चीख थी बॉलीवुड की सबसे बड़ी हीरोइन बनने वाली दिव्या भारती की।

    Divya Bharti

    ऐसा भी कहा गया था कि खिड़की से जहां दिव्या गिरीं थीं वहां अक्सर गाड़ियां पार्क रहती थीं। लेकिन उस रात कुछ नहीं था। दिव्या जमीन पर आकर जोरों से गिरी। जल्दबाजी में एक्ट्रेस को कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन उससे पहले वो दुनिया छोड़ चुकी थीं। एक्ट्रेस की मौत के 15 मिनट बाद उनके परिवार जिसमें माता-पिता और एक छोटा भाई शामिल था, उन्हें जानकारी दी गई। बताया गया कि जब दिव्या के पिता ने बेटी की मौत की खबर सुनी तो उन्हें हार्ट अटैक आया था। बेटी की डेड बॉडी देख माँ के आंसू नहीं रुक रहे थे और भाई सदमे में था। एक रिपोर्ट के मुताबिक दिव्या के पिता नहीं चाहते थे कि वो एक्टिंग में अपना करियर बनाए। ये उनकी का मकी जिद थी उन्हें फिल्मों में भेजने की। उनके पिता ने बेटी के खोने का ज़िम्मेदार माँ को भी ठहराया। उन्होंने कहा था कि वो दिव्या को फिल्मों में नहीं भेजती तो वो जिंदा होतीं।

    वहीं दिव्या की मौत के बाद पति साजिद और दोस्त नीता लुल्ला शक के दायरे में थीं। कुछ सालों तक जांच हुई। लेकिन बाद में पुलिस को इस हादसे को साजिश बताने के लिए कुछ नहीं मिला और केस बंद कर दिया गया। बाद में साजिद ने दूसरी शादी कर ली। लेकिन वो अब भी दिव्या के परिवार के सम्पर्क में हैं और उनका ध्यान रखते हैं।

    Tags