'थैंक्यू फॉर कमिंग' के सपोर्ट में आईं एकता कपूर, ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खरी

    एकता ने अपना गुस्सा एक्सप्रेस करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया और ट्रोलर्स को जवाब दिया।

    'थैंक्यू फॉर कमिंग' के सपोर्ट में आईं एकता कपूर, ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खरी

    एकता कपूर ने टीवी से लेकर सिनेमा को एक से बढ़कर एक एक्टर्स दिए हैं। एकता जब भी मीडिया में स्पॉट की जाती है तो वह एक स्माइलिंग फेस के साथ नजर आती हैं। लेकिन इस वक्त डायरेक्टर एकता कपूर काफी गुस्से में नजर आईं। एकता ने अपना गुस्सा एक्सप्रेस करने के लिए अपने ट्विटर हैंडल का सहारा लिया और ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल स्टारर अपनी न्यू फिल्म थैंक यू फ़ॉर कमिंग के बारे में बात की। एकता ने ट्वीट कर कहा कि इससे पहले कि मेरी टीम मुझे बहुत ज्यादा बात करने के लिए मना कर दे इसके लिए मैं कुछ देर के लिए ट्विटर पर आ गई हूं।

    उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि आपकी जिसने भी फिल्म को क्रिटिसाइज किया है उसे बहुत-बहुत थैंक यू। अगर आपको यह फिल्म अच्छी नहीं लगती तो आप इसको छोड़ दीजिए। एक अच्छी बात यह है कि आप लोग की ट्रोलिंग ने मुझे स्माइल करने पर मजबूर कर दिया है। फिल्म का बचाव करते हुए, एकता ने कहा कि यह एक छोटी सी मैड फिल्म है जिसे मेरी एक मैड फ्रेंड रिया कपूर ने बनाया है। जो पेट्रयोट्री को खत्म नहीं करती लेकिन आपको हंसने पर मजबूर कर देती है। जो कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है। फिल्म में सिर्फ पागलपन भरा प्यार है या न दिखने वाला गुस्सा।

    यह सिर्फ इंटरेस्टिंग मुद्दे पर बनी हुई फिल्म है। संस्कृति को बर्बाद करने वाले ट्रोल को लेकर कहा यह सिर्फ आत्म-आनंद को बढ़ावा देती है। और भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रेस द्वारा इसकी सराहना की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, यह एक बड़ा सवाल है कि हम महिलाओं को खुद की आजादी चुनने देने में कितने कंफर्टेबल हैं और यह कौन तय करता है कि उन्हें कितनी 'आजादी' की 'अनुमति' है।

    इसके अलावा एकता ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर भी ट्रोलर्स को जवाब दिया। जब किसी ने वहां लिखा कि प्लीज एडल्ट फिल्में बनाना बंद करें तब एकता ने जवाब दिया कि नहीं, मैं एडल्ट हूं इसलिए मैं एडल्ट फिल्में बनाऊंगी। एक अन्य यूजर ने उन्हें लिखा, आपको शर्म आनी चाहिए। उसके जवाब में एकता ने लिखा, ठीक है मुझ पर शर्म करो।

    Tags