रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, महिला आयोग को आना पड़ा सामने

    रश्मिक मंदाना के डीपफेक वीडियो वाले में दिल्ली महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

    रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, महिला आयोग को आना पड़ा सामने

    रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो मामला पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में हैं। तमाम लोग इस फेक वीडियो की निंदा कर चुके हैं और रश्मिका मंदाना के साथ खड़े हैं। अब 10 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई की है और IPC 1860 की धारा 465 और 469, IT अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत स्पेशल सेल पुलिस थाने में एक एफआईआर दर्ज की है।

    महिला आयोग के खुद संज्ञान लेने के बाद ये मामला उठा है और तभी पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दिल्ली महिला आयोग ने एक बयान में कहा, ''आयोग को पता चला है कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। ये काफी गंभीर मुद्दा है।'' दिल्ली पुलिस से आयोग ने FIR की कॉपी भी मांगी है। 

    क्या है मामला?

    दरअसल हाल ही में रश्मिका मंदाना का एक वीडियो काफी वायरल हुआ है, जिसमें उनकी शक्ल तो दिख रही है लेकिन शरीर किसी और महिला का है। ये महिला ब्रिटिश-इंडिया मूल की जारा पटेल हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें और फोटो शेयर करती रहती हैं। मामला काफी गंभीर है क्योंकि अगर ये किसी एक्ट्रेस के साथ हो सकता है तो किसी सामान्य महिला के खिलाफ भी होगा। 

    रश्मिका के ठीक बाद कैटरीना कैफ का भी एक नकली फोटो सामने आया था जिसमें वो बिकिनी में नजर आ रही थीं। जबकि वो उनकी फिल्म टाइगर 3 का एक टावल फाइट सीन था।

    रश्मिका के मामले में अमिताभ बच्चन, मृणाल ठाकुर और विजय देवरकोंडा जैसे सेलेब्स अपना रिएक्शन दे चुके हैं और उन्होंने भी लीगल एक्शन लेने के बात कही थी। खुद रश्मिका मंदाना ने इस मामले पर अपना डर जताया था। जबकि जारा पटेल ने भी कहा था कि वो इस घटना से दुखी हैं क्योंकि ये आगे किसी के साथ भी हो सकता है।

        

    Tags