बिग बॉस 17 की इस हसीना पर लग चुकें हैं हत्या के आरोप

     जिगना वोरा का नाम हाल ही में हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज स्कूप 2 के बाद लाइमलाइट में आया।

    बिग बॉस 17 की इस हसीना पर लग चुकें हैं हत्या के आरोप

    जिगना वोरा बिग बॉस की फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट में से एक है। पेशे से क्राइम जर्नलिस्ट जिगना वोरा बिग बॉस के घर में अपने बेबाक अंदाज और धांसू पर्सनालिटी से बवाल मचाएंगी। जिगना वोरा का नाम हाल ही में हंसल मेहता के डायरेक्शन में बनी वेब सीरीज स्कूप 2 के बाद लाइमलाइट में आया। स्कूप 2 जिगना वोरा केस पर बेस्ड वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज में करिश्मा तन्ना ने लीड रोल निभाया था। जो जिगना वोरा के रोल में नजर आ रही है।

    हंसल मेहता ने इस वेब सीरीज को जिगना वोरा की ऑटोबायोग्राफी 'बिहाइंड द बार्स इन बायकुला: माई डेज़ इन प्रिज़न' से इंस्पायर्ड है। जिगना वोरा एक इंग्लिश न्यूज़ पेपर एशियन एज में क्राइम रिपोर्टर थी। जिन्हें उनके साथी पत्रकार ज्योतिर्मय डे की मर्डर में एक्यूज्ड माना गया था। उस टाइम जिगना महाराष्ट्र में ब्यूरो चीफ के तौर पर काम कर रही थी। इसके बाद जिगना को गिरफ्तार कर लिया गया। जहां पर उन्हें काफी ज्यादा मेंटल टॉर्चर झेलना पड़ा था। माना जा रहा था कि उस वक्त जिगना वोरा अपने साथी पत्रकार ज्योतिर्मय डे से जूनियर पोस्ट पर थी जिसके चलते उस मर्डर केस में उनका नाम लिया गया था। जिगना ने अपने साथ हुए इस पूरे टॉर्चर की कहानी अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखी थी। आपको बता दें की जिगना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी जेल से रिहा होने के बाद लिखी जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपी को नकारा और खुद की बेगुनाही के बारे में सबूत दिया। 

    इसके बाद जिगना ने अपनी लाइफ को आगे बढ़ते हुए अपने पहले प्रोफेशन को छोड़कर टैरो कार्ड रीडर के तौर पर अपनी नई जिंदगी शुरू की। आपको बता दें की जिगना शो में टीआरपी बूस्टर का काम करेंगी। जिगना का धाकड़ अंदाज, उनकी टैरो कार्ड रीडिंग और उनकी पूर्व पत्रकारता इस शो में टीआरपी को बूस्ट करने का कितना काम करती है यह तो शो के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

    Tags