गणेश चतुर्थी का जश्न मनाने आराध्या संग पहुंची अंबानी हाउस पहुंचीं ऐश्वर्या राय, इस वजह से हो रही हैं ट्रोल
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या गणेश चतुर्थी के मौके पर बप्पा का आशीर्वाद लेने अंबानी के बंगले एंटीलिया पहुंची।

गणेश चतुर्थी के मौके पर उघोगपति मुकेश अंबानी के बंगले पर सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। जहां पर बप्पा का ग्रैंड वेलकम किया गया। इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों समेत कई बॉलीवुड और क्रिकेट सेलेब्स नजर आए। शाहरुख खान से लेकर कियारा आडवाणी तक कई सेलेब्स ने शिरकत की थी. इन सेलेब्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बिग बी अमिताभ बच्चन की बहु और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी अपनी बेटी आराध्या के साथ इस फंक्शन में शामिल हुई। उन्होंने अपनी बेटी के साथ एंटीलिया पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर मां-बेटी ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या दोनों ने ही पटियाला सूट पहना था। ऐश्वर्या ने जहां टोंड ब्लू कलर का सूट पहना था, वहीं आराध्या पीले रंग के सूट में नजर आई। उनकी फंक्शन की वीडियो वायरल हो रही है जिसमें वह पैपराजी के लिए पोज देती नजर आ रही हैं। पंजाबी लुक के साथ दोनों मोजरी पहने नजर आई। ऐश्वर्या ने अपना पार्टीशन हेयरस्टाइल बनाया था जबकि आराध्या हर बार की तरह एकदम सेम हेयर स्टाइल बैंग्स बनाए हुए थी। ट्रेडिशनल आउटफिट में दोनों बेहद खूबसूरत लग रही थी।
उनके वायरल वीडियो पर यूजर्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। कुछ नेटिजंस ऐश्वर्या और आराध्या को सिंपल ट्रेडिशनल ड्रेस में देखकर उनका जमकर मजाक बना रहे हैं । एक यूजर ने लिखा, मुझे मरने से पहले आराध्या का फोरहेड देखना है। वहीं दूसरे ने लिखा, लगता है इनको लोहड़ी का इनविटेशन मिल गया था गलती से। वहीं एक ने लिखा, प्लीज इनका हेयरकट चेंज करवा दो।
सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, हेमा मालिनी, सलमान खान, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर और कई सेलेब्स अंबानी के घर गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुए। गणेश चतुर्थी के लिए एंटीलिया को खूब लाइट्स और फूलमालाओं से सजाया गया था। एंटीलिया देखने लायक है क्योंकि इस शुभ अवसर पर कई बॉलीवुड सेलेब्स एकसाथ नजर आए।