शाहिद कपूर संग फोटो क्लिक करवाने के लिए मीडिया के बीच में घुसे हार्दिक पांड्या, किसी फैन की तरह मिलाया हाथ
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा कपूर के साथ एक पंडाल में बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। वहां पर हार्दिक पांड्या ने मीडिया को पोज देते हुए शाहिद और मीरा को डिस्टर्ब किया।
पूरे देश में बप्पा के नाम की धूम मची हुई है ऐसे में बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी बप्पा के दर्शन करने और बप्पा को मनाने के लिए पहुंच रहे हैं। सभी सेलिब्रिटी बप्पा के दर्शन करने के लिए बप्पा के स्वागत के लिए बने पंडालों में पहुंचकर बप्पा का आशीर्वाद पा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड के कबीर सिंह शाहिद कपूर भी बप्पा के दर्शन करने एक पंडाल में पहुंचे। दर्शन के बाद उन्होंने वहां मौजूद मीडिया को कई पोज भी दिए। आपको बता दें कि जिस पंडाल में फर्जी एक्टर शाहिद कपूर बप्पा के दर्शन करने पहुंचे थे उसी पंडाल में इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या भी अपनी फैमिली के साथ बप्पा के आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचे।
पांड्या बंधु ने शाहिद कपूर को मीडिया को पोज देते हुए डिस्टर्ब किया और वहां मौजूद लोगों और मीडिया का अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया इन सभी चीजों से बेखबर शाहिद कपूर ने जब मीडिया और लोगों का अटेंशन अपनी तरफ ना पाते हुए पाया तो उन्होंने पलट कर देखा और वहां पर पांड्या बंधु को देखकर वह काफी खुश हुए।
पांड्या बंधु ने जब शाहिद के पोज को डिस्टर्ब किया जिसके चलते हुए दोनों थोड़ा सा निराश हुए और अपनी जगह छोड़कर चले गए। जबकि पांड्या बंधु ने उन्हें अपने साथ मीडिया को पोज देने के लिए कहा लेकिन वह वहां नहीं रुके। जिसके बाद पांड्या बंधु अपनी फैमिली के साथ मीडिया को पोज देने लगे। पांड्या फैमिली बप्पा के दर्शन पाकर काफी खुश नजर आ रही थी।
आपको बता दें की हार्दिक पांड्या हाल ही में एशिया कप में नजर आए थे। एशिया कप के फाइनल में हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीन विकेट झटक कर उसे करारी हार दी। वहीं उन्होंने बप्पा से आशीर्वाद प्राप्त कर आने वाले वर्ल्ड कप को जीतने की भी प्रार्थना की। वहीं एक्टर शाहिद कपूर एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ एक रोमांटिक केमिस्ट्री शेयर करते हुए जल्दी नजर आएंगे। हालांकि डायरेक्टर ने अभी इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन कबीर सिंह की तरह यह फिल्म भी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। (ये खबर हमारी इंटर्न सोनू ने लिखी है)