ऋतिक रोशन और सबा आजाद मूवी डेट पर निकले, लोग बोले- 'डिजास्टर कपल'
ऋतिक रोशन और सबा आजाद दी जोड़ी को पचा नहीं पा रहे हैं लोग, साथ दिखने पर किए ऐसे ऐसे कमेंट्स
ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक बार फिर साथ में स्पॉट हुए हैं। दोनों अकसर साथ में दिखने की वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। दोनों को जब भी साथ देखा जाता है, कुछ फैंस तो खुश हो जाते हैं लेकिन कुछ ट्रोल्स इस कपल की काफी बेइज्जती भी करते हैं। ट्रोल्स अकसर इन्हें गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रैंड नहीं बल्कि बाप-बेटी का टैग दे देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
दरअसल ऋतिक रोशन और सबा आजाद बीती रात एक मूवी डेट के लिए निकले थे। दोनों ने साथ में मुंबई के जुहू पीवीआर के बाहर नजर आए, जब दोनों फिल्म देखकर लौट रहे थे। ऋतिक रोशन ब्लैक टीशर्ट और हूडी के साथ डेनिम जींस पहने हुए थे। वहीं सबा आजाद व्हाइट व्हाइट टॉप के साथ स्वेटशर्ट में थीं और नीली जींस पहनी हुई थी। कई लोगों को ध्यान सबा आजाद की हेयर स्टाइल पर भी गया और उन्होंने पूछा भी कि सबा का हेयरस्टाइल कौन करता है।
कई लोगों ने इस कपल को ट्रोल करते हुए डिजास्टर कपल बताया है। तो वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''इतना हैंडसम होने का क्या फायदा ऋतिक सर, जब आपकी गर्लफ्रेंड को देखकर पब्लिक गाली ही दे।'' एक और ने लिखा, ''पित और बेटी का प्यार अनमैचेबल है।'' इसी तरह एक और ने लिखा कि सुजैन इससे काफी बेहतर थीं।
वहीं कपल के वर्कफ्रंट का बात करें तो सबा हाल ही में एक 'मैन वूमेन मैन वूमेन' नाम की शॉर्ट फिल्म में नजर आई हैं। इसे नसीरुद्दीन शाह ने डायरेक्ट किया है। और ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की काफी तारीफ की थी।
वहीं ऋतिक रोशन फिल्म फाइटर में नजर आने वाले हैं जो कि अगले साल जनवरी, 2024 में रिलीज होगी। फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी लीड रोल मे नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर वॉर 2 में नजर आएंगे। इस बार जूनियर एनटीआर भी फिल्म का हिस्सा हैं और कहा जा रहा है कि वो फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आ सकते हैं।