ऋतिक रोशन की मां के बर्थडे पर पहुंची सबा आजाद, लोग बोले- 'इससे अच्छी तो कंगना...'
ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ आए नजर, तो लोगों को आई कंगना रनौत की याद और कर डाला ये कमेंट
ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों ही नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहते हैं। वो काफी समय से म्यूजिशियन और एक्टर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। बीते रविवार सबा आजाद ऋतिक रोशन के घर पहुंची थीं क्योंकि ऋतिक की मां पिंकी रोशन का जन्मदिन था। इस मौके पर सबा एक साड़ी पहनकर आई थीं जिसमें वो काफी प्यारी लग रही थीं। खुद पिंकी रोशन ने भी अपनी एक फैमिली फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी जिसमें सबा भी नजर आ रही हैं।
इसके अलावा सबा और ऋतिक को पैपराजी ने स्पॉट किया। सबा जहां साड़ी में थीं वहीं ऋतिक काफी कैजुअल नजर आए। फैंस तो दोनों को साथ में देखकर खुश हो गए और उन्होंने कपल की तारीफ भी की लेकिन कुछ ने सबा आजाद को ट्रोल कर दिया। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''ऋतिक भाई, इससे अच्छी तो कंगना थी।'' बता दें कि कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच एक वक्त पर काफी बुरी तरह से लड़ाइयां हो चुकी हैं। वहीं एक दूसरे यूजर ने तारीफ में लिखा, ''दोनों साथ में बहुत प्यारे लगते हैं। खुश हूं कि दोनों को दोबारा प्यार मिल गया।'' इन्ही तरह के कमेंट्स से ये पोस्ट भरा हुआ है।
वर्कफ्रंट
दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो सबा आजाद पिछले दिनों वेब सीरीज हू इज योर गाइनेक में नजर आई थीं। ऋतिक रोशन ने इस वेब सीरीज की काफी तारीफ भी की थी। वहीं बात करें ऋतिक रोशन की फिल्मों की तो एक्टर अपनी आने वाली कुछ फिल्मों पर काम कर रहे हैं। वो अगले साल फिल्म वॉर में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग स्पेन में जारी है और इसे अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं।
इसके अलावा ऋतिक ने पिछले दिनों दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म फाइटर की शूटिंग की है। इस फिल्म में वो प्लेन उड़ाते नजर आएंगे। उनके साथ में अनिल कपूर भी फिल्म में अहम रोल निभा रहे हैं।