रैंप पर बवाल मचाकर बुरा फंसी ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद, हेटर्स ने बताया शराबी

    सबा आजाद हाल ही में एक बड़े फैशन इवेंट में शामिल हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर सबा आजाद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वह रैंप पर झूमती हुई नजर आ रही हैं।

    <p>Hrithik Roshan's girlfriend Saba Azad</p>

    Hrithik Roshan's girlfriend Saba Azad

    सबा आज़ाद अमेज़न मिनीटीवी वेब सीरीज़ 'हूज योर गाइनैक' में अपनी जबरदस्त एक्टिंग को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। बॉलीवुड सेलिब्रिटी को पहले अपना वर्कआउट सेशन पूरा करने के बाद घर जाते हुए स्पॉट किया गया था। एक्ट्रेस हाल ही में एक बड़े फैशन इवेंट में नजर आई, जहां उन्होंने मशहूर हस्तियों के साथ कुछ फेमस डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया। सबा ने वहां एक मॉडल और एक कलाकार के रूप में रंग जमाया। 

    सबा आज़ाद को इस इवेंट से पहले नई दिल्ली एयरपोर्ट पर अन्य सितारों के बीच देखा गया था। हर साल होने वाले इस इवेंट में करिश्मा कपूर, कल्कि कोचलिन और सबा आज़ाद जैसे सेलेब्स एक ब्रांड के लिए रैंप वॉक करते हुए नज़र आए और उन्होंने शो में चार चांद लगा दिए। लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थी 'मुझसे फ्रैंडशिप करोगे' की एक्ट्रेस का इवेंट में परफॉर्म करना। सबा इवेंट में खूबसूरत थ्री-पीस ड्रेस में बेहद स्टाइलिश नजर आई। एक्ट्रेस ने अपने रॉकस्टार लुक को वेवी हेयर स्टाइल और ग्लोइंग मेकअप से कम्पलीट किया था। इस आउटफिट के साथ सबा ने स्नीकर्स पेयर किया था। 

    इस बीच सोशल मीडिया पर सबा आजाद का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में सबा रैंप पर झूमती हुई नजर आ रही हैं। अब इस वीडियो को लेकर ऋतिक रोशन की लेडी लव सबा को काफी ट्रोल किया जा रहा है। ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप को लेकर अक्सर सबा आजाद को ट्रोल किया जाता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रैंप वॉक के दौरान सबा हाथ में माइक लिए झूमती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान सबा ने कुछ शानदार डांसिंग मूव्स भी दिखाए हैं। लेकिन कुछ लोगों का सबा का ये वीडियो बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और अब यूजर्स सबा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

    सबा आजाद के इस लेटेस्ट वीडियो पर एक यूजर्स ने कमेंट कर लिखा है कि 'लगता है आज कुछ ज्यादा लगा ली है।' दूसरे यूजर ने ने कहा,'ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड ने रैंप वॉक से पहले शायद ड्रग्स लिया है। वो होश में नहीं नजर आ रही है। इसने जरूर किसी चीज का नशा किया है।'एक अन्य ने लिखा, 'ज्यादा लगा ली आज इसने।' एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'कुछ नहीं बस इसको बवासीर हुआ है।'

    सबा आज़ाद ने 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। एक्ट्रेस एक टैलेंटेड म्यूजिशियन भी हैं और उन्होंने बहुत कम उम्र से ही थिएटर में परफॉर्म करना शुरू कर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें डांस की कई फॉर्म आती हैं। वह पिछले साल से ऋतिक रोशन को डेट कर रही हैं। कुछ समय पहले बॉलीवुड के ग्रीक गॉड अपनी आने वाली फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग के लिए बाहर गए थे। हालांकि, इंडिया लौटने के बाद कपल को मुंबई में डेट नाइट के लिए जाते देखा गया था। 'विक्रम वेधा' के साथ स्क्रीन पर धूम मचाने के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी एक्शन फिल्म 'फाइटर' पर काम करना शुरू कर दिया है, जिसके अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी हैं।

    Tags