IND vs AUS Final: नवजोत सिंह सिद्धू का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया ने इसलिए चुनी फिल्डिंग

    इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप में नवजोत सिंह सिद्धू ने किया ये खुलासा, बताया ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्यों चुनी गेंदबाजी

    IND vs AUS Final: नवजोत सिंह सिद्धू का खुलासा, ऑस्ट्रेलिया ने इसलिए चुनी फिल्डिंग

    इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट वर्ल्डकप मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ये हर टीम की अपनी अपनी रणनीति होती है कि वो क्या चुनना पसंद करेगी। लेकिन यहां पर टीवी पर्सनेलिटी और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी चुनने की वजह का खुलासा कर दिया है। वो काफी तजुर्बेकार हैं और फैक्ट्स को भी समझते हैं।

    ऐसे में उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''गणित के किसी सवाल के गलत उत्तर 100 हो सकते हैं, 1000 हो सकते हैं, लेकिन सही उत्तर एक होता है। सही उत्तर ये है कि जब भी मौका मिले, आप उसे एडवांटेज में तबदील करे। इस पिच के ऊपर चेजिंग टीम चार में से तीन मैच जीती है। ये देखकर ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग करने का फैसला लिया है।" 

    उन्होंने आगे कहा, ''इस विकेट के ऊपर 300 रन किसी टीम से नहीं बनेंगे, लेकिन भारतीय टीम में क्षमता है कि वो 350 का टारगेट कर सकती है. जैसे ही आपने यह टारगेट कर दिया तो जो ओस है, वो 8.30 बजे के बाद आती है। ऐसे में आपने मैच को अपनी जेब में डाल लिया।"

    कोहली की सुरक्षा में चूक

    वहीं आपको बता दें कि मैच के दौरान विराट कोहली की सुरक्षा में चूक भी देखने को मिली है। दरअसल एक शख्स भागते हुए मैदान में विराट कोहली के पास आ गया था और उनका कंधा पकड़ लिया था। ये शख्स फलस्तीन के झंडे वाली जर्सी पहने हुए था और उसकी जर्सी पर फलस्तीन को आजाद करने का नारा भी लिखा था। हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मी भागते हुए इस शख्स के पास तक पहुंच गए थे और इसे तुरंत मैदान से बाहर ले गए। 

    अहमदाबाद स्टेडियम में 1 लाख 30 हजार दर्शक मौजूद हैं और वहां इस तरह की चूक होना वाकई चौंकाने वाला था। 

    Tags