आर्यन खान दोस्त अरबाज़ के साथ फिर कर रहे हैं पार्टी, कैटरीना कैफ की बहन भी आई नज़र

    रबाज़ को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में दोनों को करीब एक महीना जेल में भी रहना पड़ा। विदेश जाने की मनाही थी, हर हफ्ते पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगवानी होती थी। लेकिन साल भर बाद सब पहले जैसा हो गया। दोनों फिर से साथ पार्टी कर रहे हैं और नार्मल होने में लग गये हैं।

    आर्यन खान दोस्त अरबाज़ के साथ फिर कर रहे हैं पार्टी, कैटरीना कैफ की बहन भी आई नज़र

    आर्यन खान ड्रग्स केस के करीब साल भर बाद एक बार फिर पार्टी करते दिखे। उनके साथ दोस्त अरबाज़ सेठ मर्चंट भी थे। पिछले साल क्रूज़ पर हुई रेड में आर्यन खान और अरबाज़ को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसी मामले में दोनों को करीब एक महीना जेल में भी रहना पड़ा। विदेश जाने की मनाही थी, हर हफ्ते पुलिस स्टेशन में हाजिरी लगवानी होती थी। लेकिन साल भर बाद सब पहले जैसा हो गया। दोनों फिर से साथ पार्टी कर रहे हैं और नार्मल होने में लग गये हैं।

    सोशल मीडिया पर दोनों की फोटोज वायरल हो रही है। अरबाज़ और आर्यन अपनी दोस्त एक्ट्रेस-मॉडल श्रुति चौहान की पार्टी में नज़र आये। हालांकि, इनकी एक भी फोटो साथ में नहीं थी। वैसे इस पार्टी में कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफे भी नज़र आई!

    आर्यन सालों से अरबाज के करीबी दोस्त हैं। लेकिन जब ड्रग्स केस में इन दोनों को जमानत मिली उसकी कुछ शर्तें थीं। इन शर्तों में एक शर्त ये भी थी कि आर्यन और अरबाज़ दोबारा नहीं मिलेंगे। हालांकि, अरबाज के पिता ने बाद में कानूनी रास्ता अपनाया और अदालत से अपने बेटे को अपने करीबी दोस्त से मिलने की अनुमति देने का अनुरोध किया। मर्चेंट ने एक बयान में कहा, ‘मेरे बेटे ने कहा कि उसे हर हफ्ते एनसीबी अधिकारियों के पास जाने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन वह अपने दोस्त आर्यन से मिलना और बात करना चाहता है।‘

    बता दें, पिछले साल अक्टूबर में मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर जबरदस्त छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी में आर्यन खान और अरबाज़ सेठ मर्चंट के साथ कई और लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एनसीबी ने अपने बयान में कहा था कि उन्हें रेड में ड्रग्स और कुछ नशीले पदार्थ मिले हैं। कैश भी बरामद हुआ था। लेकिन आर्यन और अरबाज़ के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलने की वजह से उन्हें रिहा कर दिया गया।

    Tags