ईशान खट्टर ने पहली बार दिखाय अपनी गर्लफ्रेंड का चेहरा, मीडिया के सामने हाथ थामकर लगाई मुहर
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर इन दिनों चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं। हाल ही में ईशान खट्टर ने इस खबर पर मुहर लगा दी है।
शाहिद कपूर के छोटे भाई ईशान खट्टर बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ समय से खबर आ रही थी कि ईशान खट्टर किसी लड़की को डेट कर रहे हैं। ईशान खट्टर को कई बार किसी लड़की के साथ घूमते हुए देखा जा चुका है। हालांकि ईशान खट्टर ने कभी भी इस हसीना के चेहरे को नहीं दिखाया। इसी बीच ईशान खट्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस वीडियो में ईशान खट्टर अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड का हाथ थामे नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि ईशान खट्टर इस समय चांदनी बेंज को डेट कर रहे हैं।
वीडियो में ईशान खट्टर चांदनी बेंज का हाथ थामे नजर आए। मीडिया को देखते ही चांदनी बेंज, ईशान खट्टर के पीछे छिपने की कोशिश करती दिखीं। ऐसे में ईशान खट्टर ने जमाने के सामने चांदनी बेंज का हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद चांदनी बेंज को ईशान खट्टर कार तक लेकर गए। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
लोगों का मानना है कि मीडिया के सामने चांदनी बेंज का हाथ थामकर ईशान खट्टर ने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है। लोगों ने तो चांदनी बेंज और ईशान खट्टर को बधाई तक देनी शुरू कर दी है। यही वजह है जो कुछ समय में ही चांदनी बेंज और ईशान खट्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चांदनी बेंज ब्लू कलर के शनादार आउटफिट में दिख रही हैं। वहीं स्काईब्लू कलर की शर्ट में ईशान खट्टर भी कमाल लग रहे हैं।
ये वीडियो सामने आने के बाद लोग ईशान खट्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोग तो ईशान खट्टर को जेंटलमैन बता रहे हैं। बता दें ईशान खट्टर चांदनी बेंज के साथ डिनर डेट पर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया ने चांदनी बेंज और ईशान खट्टर को चारों तरफ से घेर लिया। अब हर कोई बॉलीवुड के इस नए कपल के बारे में ही बात कर रहा है।