'इससे अच्छी तो इसकी वाइफ थी', सबा आजाद का हाथ पकड़कर चलने पर ट्रोल हुए ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन और सबा आजाद साथ नजर आए तो लोगों ने उन्हें बुरी तरह से ट्रोल कर दिया...

ऋतिक रोशन अपनी फिल्मों के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें अकसर अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ के स्पॉट किया जाता है। सबा आजाद ऋतिक रोशन से करीब 12 साल छोटी हैं और उन्हें इस बात के लिए काफी ट्रोल किया जाता है। सबा आजाद और ऋतिक रोशन ना सिर्फ साथ दिखाई देते हैं बल्कि वो इंडिया से बाहर भी साथ में छुट्टियों पर जा चुकी हैं।
हाल ही में फिर से ऋतिक रोशन और सबा आजाद को स्पॉट किया गया है। ऋतिक रोशन ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दिए हैं वहीं सबा आजाद भी कैजुअल अंदाज में दिखी हैं। ऋतिक रोशन एयरपोर्ट से बाहर आए तो वो सबा का हाथ पकड़े दिखाई दिए। हालांकि इस वीडियो को लेकर लोग दोनों को ट्रोल कर रहे हैं।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ''इससे अच्छी तो इसकी वाइफ थी।'' एक और ने लिखा, ''क्या देखा ऋतिक ने इस में।'' इसी तरह एक और ने लिखा, ''एटीट्यूड और ओवरएक्टिंग की दुकान।'' एक और यूजर सबा के कपड़ों पर भी कमेंट किया। उसने बोला, ''दीदी कपड़े तो पहन लो पहले।''
वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो सबा आजाद अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट करती रहती हैं। इसके अलावा वो पिछली बार रॉकेट बॉएज 2 नाम की सीरीज में नजर आई थीं। जबकि ऋतिक रोशन की फिल्म का फाइटर का 15 अगस्त को मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इसमें ऋतिक रोशन के अलावा दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की भी छवि दिखाई गई है। इसके अलावा ऋतिक रोशन वॉर 2 में भी नजर आएंगे।
इससे पहले एक्टर सैफ अली खान के साथ फिल्म विक्रम वेधा में नजर आए थे। हालांकि फिल्म कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।